Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर में रहने वाले एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को साइबर ठगों ने नई तरकीब से फंसाया. ठगों ने फोन पर डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर उन्हें इतना डराया कि वे 26 लाख रुपये गंवा बैठे. पीड़ित अब गहरे तनाव और अवसाद में हैं.
वीडियो कॉल से शुरू हुई धमकी की सिलसिला
परमजीत सिंह तनेजा श्रीगंगानगर के सेतिया कॉलोनी गली नंबर 2 में रहते हैं. एक दिन उनके पास वीडियो कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताया.
उसने दावा किया कि परमजीत का एटीएम कार्ड एक आतंकवादी के पास से बरामद हुआ है और इसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया. जब परमजीत ने इनकार किया तो ठग ने पूरे परिवार को एनकाउंटर में मारने की धमकी दे दी. इससे पीड़ित बुरी तरह डर गए और ठगों की बातों में आ गए.
फर्जी अधिकारियों ने भेजे नकली दस्तावेज
ठगों ने रुकने का नाम नहीं लिया. व्हाट्सएप पर अगली कॉल आई जहां आरोपी ने खुद को ट्राई और ईडी का अधिकारी बताया. उन्होंने गिरफ्तारी का फर्जी आदेश भेजा साथ ही एक फोटो जिसमें दावा किया गया कि यह एटीएम कार्ड आरोपी से मिला है.
इसके बाद सीबीआई का नकली नोटिस भी आया. इन सब से परमजीत का मानसिक दबाव इतना बढ़ गया कि उन्होंने अपनी सारी बैंक डिटेल्स ठगों को बता दीं. ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर उन्हें 16-16 घंटे फोन ऑन रखने को मजबूर किया.
एफडी तोड़कर कराए लाखों के ट्रांसफर
धमकियों से घबराकर परमजीत ने बैंक में जमा अपनी एफडी तोड़ी. पहले उन्होंने 14 लाख 19 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाए और फिर ठगों के बताए अकाउंट्स में भेज दिए.
बाद में अन्य खातों से 11 लाख 52 हजार 260 रुपये भी ट्रांसफर हो गए. कुल मिलाकर ठगों ने 25 लाख 72 हजार 30 रुपये हड़प लिए. पीड़ित को लगा कि इससे वे बच जाएंगे लेकिन यह सब एक बड़ा धोखा था.
परिवार को पता चला तो पुलिस में पहुंची शिकायत
2 जनवरी को जब परमजीत ने परिवार को सारी बात बताई तब जाकर ठगी का पता चला. उन्होंने तुरंत साइबर पुलिस थाने में एपी ट्रेडिंग कंपनी और अक्षरा इंटरप्राइजेज के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और ठगों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. यह मामला बताता है कि साइबर ठग कितने चालाक हो गए हैं. लोगों को सलाह है कि अज्ञात कॉल्स पर भरोसा न करें और तुरंत पुलिस से संपर्क करें. ऐसी घटनाएं रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में पकड़ा गया 15000 किलो संदिग्ध दाल, फूड सेफ्टी टीम ने की बड़ा कार्रवाई