Rajasthan: फर्जी मैरिज ब्यूरो खोलकर करोड़ों रुपए ऐंठे, लड़कियों की शादी कराने के नाम पर राजस्थान और हरियाणा के लोगों को बनाया शिकार

Rajasthan: डीग जिले के निमला गांव में फर्जी मैरिज ब्यूरो ने राजस्थान और हरियाणा के लोगों से अब तक करीब 8 करोड़ रुपए की ठगी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Deeg News

Deeg News: राजस्थान में डीग जिले के निमला गांव में फर्जी मैरिज ब्यूरो के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. यह फर्जी मैरिज ब्यूरो निमला गांव में स्थित है. इसने राजस्थान और हरियाणा के लोगों से अब तक करीब 8 करोड़ रुपए की ठगी की है. जब लोगों को इस फ्रॉड का पता चला तो वे अपने पैसे वापस पाने के लिए लगातार फर्जी मैरिज ब्यूरो के चक्कर लगा रहे हैं.

जनता से ठगे 8 करोड़ रुपए

मामला बढ़ने पर शुक्रवार को निमला गांव में पंचायत हुई. जिसमें फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालक सेकुल ने स्वीकार किया है कि उसके और उसके अन्य साथियों के पास जनता के 8 करोड़ रुपए हैं, जो उन्होंने ठगे हैं. साथ ही पकड़े जाने के डर से उसने यह भी कहा है कि वह यह पैसा जल्द ही जनता को लौटा देगा.

Advertisement

लड़कियों की शादी कराने के नाम करते थे ठगी

पीड़ितों ने बताया कि डीग जिले के पहाड़ी उपखंड के गांव निमला में यह फर्जी मैरिज ब्यूरो सेकुल नामक व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लड़कियों की शादी करवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की रसीदें जारी कर शादी करवाता था.साथ ही लड़की की शादी में होने वाले खाने-पीने सहित सभी खर्चे खुद उठाकर शादी करवाता था. इसी कारण अन्य खर्चों से बचने के लिए हजारों लोगों ने अपनी लड़कियों की शादी के लिए आवेदन जमा करवाए थे.

Advertisement

दो माह पहले ही पैरोल पर आया है बाहर

कैथवाड़ा पुलिस ने कुछ माह पहले इस फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़ कर उसके साथियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला था. इस मामले में सेकुल कुछ दिन पहले ही पैरोल पर बाहर आया है. सेकुल के पास शादी कराने के आवेदन के नाम पर लोगों के 8 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं. लोग अपने पैसों के लिए हर दिन सेकुल और उसके एजेंटों के चक्कर काट रहे हैं. पुलिस और पंचायत के हस्तक्षेप के बाद सेकुल और उसके एजेंटों ने सबकुछ कबूल कर लिया. किसी के पास 94 लाख, किसी के पास 86 लाख तो किसी के पास करोड़ों रुपए मिले. एजेंटों ने कबूलनामा करते हुए कहा कि वे 10 दिन के अंदर लोगों के पैसे लौटा देंगे.पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि उसने इसमें अपने रिश्तेदारों को भी एजेंट बना रखा था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: "दोगला नहीं चैलेंज पर टिकट लेकर आया हूं", सांसद मुरारीलाल मीणा बोले- मैं चैलेंज पर टिकट लेकर आया हूं

Topics mentioned in this article