विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2024

Rajasthan Politics: "दोगला नहीं चैलेंज पर टिकट लेकर आया हूं", दौसा में 'मैच फिक्सिंग' के आरोपों पर बोले मुरारीलाल मीणा 

Rajasthan Politics: दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा ने कहा कि उपचुनाव में डीसी चुनाव हार गया तो हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बड़े शर्म की बात होगी. 

Rajasthan Politics: "दोगला नहीं चैलेंज पर टिकट लेकर आया हूं", दौसा में 'मैच फिक्सिंग' के आरोपों पर बोले मुरारीलाल मीणा 

Rajasthan Politics: राजस्थान के 7 विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होने हैं. सियासत गरमाने लगा है. दौसा विधानसभा उप-चुनाव पर कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय उद्घाटन करने पहुंचे सांसद मुरारीलाल मीणा ने लवाण सभा में बयान दिया. मुरारी लाल मीणा ने कहा, "कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने मुझे रात में फोन कर पूछा कि साहब, वोट किसे देना है, तो मैं सभी को कह देना चाहता हूं कि मुरारीलाल मीणा दोगला नहीं है.  मैं चैलेंज पर टिकट लेकर आया हूं, हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा की सीट जीते." 

"मेरे नाम से फोन कर भ्रमित कर सकते हैं"

उन्होंने कहा, "सभी कार्यकर्ताओं को दिन-रात मेहनत करके चनाव जीताना है. किसी प्रकार के लालच में नहीं आना है. अगली बार राज कांग्रेस का ही आएगा. उपचुनाव में डीसी चुनाव हार गया तो हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बड़े शर्म की बात होगी."  मुरारी लाल मीणा भरे मंच से बोले, "कई लोग मुझसे कहते हैं कि साहब आप तो मिले हुए हो.  भाजपा के लोग कुछ भी कह सकते हैं, मेरे नाम से फोन कर भ्रमित कर सकते हैं.  कोई कहेगा डीसी तो पायलट का आदमी है. कोई गहलोत का तो कोई मेरा बताएगा."

"यह हम सबकी इज्जत का सवाल है"

सांसद मुरारी लाल मीणा ने कहा, "नामांकन सभा में गहलोत और डोटासरा आए थे, लेकिन यह टिकट सभी नेताओं की सहमति से दिया है. कांग्रेस के टिकट वितरण से एक मैसेज जाता है कि जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करता है. पार्टी भी उसका ध्यान रखती है. यह हम सबकी इज्जत का सवाल है." 

सीएम भजनलाल शर्मा पर साधा निशाना  

सांसद  मुरारी मीणा ने  मुख्यमंत्री तंज कसते हुए बोले, "सीएम दौसा आए थे जो लिस्ट पढ़कर सड़‌कों के विकास के बारे में बता रहे थे.  अगले दिन कांग्रेस की मीटिंग में मैंने कहा कि भाजपा वाले क्या काम गिना रहे हैं.  वो तो कांग्रेस सरकार की बनाई सड़कों के गड्ढे ही भर देंगे तो मान लेंगे."  

सचिन पायलट की उपचुनाव में आज करेंगे एंट्री 

उप-चुनाव में दौसा विधानसभा हॉट सीट बनती जा रही है. दौसा सीट कांग्रेस का गढ़ है, आज इस गढ़ में कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की आज उपचुनाव में  एंट्री होगी. सचिन पायलट दौसा में रोड शो, नुक्कड़ सभाएं और सैंथल, कुंडल में सभा करेंगे. सचिन पायलट के दौसा दौरे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है. सचिन पायलट एक जनाधार वाले नेता माने जाते हैं. सचिन पायलट के दौसा दौरे से गुर्जर मतदाता कांग्रेस के प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा उर्फ डीसी बैरवा के पक्ष में वोट की अपील करेंगे.

यह भी पढ़ें:  "इस बार हालत खराब सुबह 4 बजे लोगों के पैर पकड़ रहे", दिव्या मदेरणा बोलीं- हम किसी के पैर पकड़कर नहीं उठेंगे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close