विज्ञापन

Rajasthan: फर्जी मैरिज ब्यूरो खोलकर करोड़ों रुपए ऐंठे, लड़कियों की शादी कराने के नाम पर राजस्थान और हरियाणा के लोगों को बनाया शिकार

Rajasthan: डीग जिले के निमला गांव में फर्जी मैरिज ब्यूरो ने राजस्थान और हरियाणा के लोगों से अब तक करीब 8 करोड़ रुपए की ठगी की है.

Rajasthan: फर्जी मैरिज ब्यूरो खोलकर करोड़ों रुपए ऐंठे, लड़कियों की शादी कराने के नाम पर राजस्थान और हरियाणा के लोगों को बनाया शिकार
Deeg News

Deeg News: राजस्थान में डीग जिले के निमला गांव में फर्जी मैरिज ब्यूरो के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. यह फर्जी मैरिज ब्यूरो निमला गांव में स्थित है. इसने राजस्थान और हरियाणा के लोगों से अब तक करीब 8 करोड़ रुपए की ठगी की है. जब लोगों को इस फ्रॉड का पता चला तो वे अपने पैसे वापस पाने के लिए लगातार फर्जी मैरिज ब्यूरो के चक्कर लगा रहे हैं.

जनता से ठगे 8 करोड़ रुपए

मामला बढ़ने पर शुक्रवार को निमला गांव में पंचायत हुई. जिसमें फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालक सेकुल ने स्वीकार किया है कि उसके और उसके अन्य साथियों के पास जनता के 8 करोड़ रुपए हैं, जो उन्होंने ठगे हैं. साथ ही पकड़े जाने के डर से उसने यह भी कहा है कि वह यह पैसा जल्द ही जनता को लौटा देगा.

लड़कियों की शादी कराने के नाम करते थे ठगी

पीड़ितों ने बताया कि डीग जिले के पहाड़ी उपखंड के गांव निमला में यह फर्जी मैरिज ब्यूरो सेकुल नामक व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लड़कियों की शादी करवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की रसीदें जारी कर शादी करवाता था.साथ ही लड़की की शादी में होने वाले खाने-पीने सहित सभी खर्चे खुद उठाकर शादी करवाता था. इसी कारण अन्य खर्चों से बचने के लिए हजारों लोगों ने अपनी लड़कियों की शादी के लिए आवेदन जमा करवाए थे.

दो माह पहले ही पैरोल पर आया है बाहर

कैथवाड़ा पुलिस ने कुछ माह पहले इस फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़ कर उसके साथियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला था. इस मामले में सेकुल कुछ दिन पहले ही पैरोल पर बाहर आया है. सेकुल के पास शादी कराने के आवेदन के नाम पर लोगों के 8 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं. लोग अपने पैसों के लिए हर दिन सेकुल और उसके एजेंटों के चक्कर काट रहे हैं. पुलिस और पंचायत के हस्तक्षेप के बाद सेकुल और उसके एजेंटों ने सबकुछ कबूल कर लिया. किसी के पास 94 लाख, किसी के पास 86 लाख तो किसी के पास करोड़ों रुपए मिले. एजेंटों ने कबूलनामा करते हुए कहा कि वे 10 दिन के अंदर लोगों के पैसे लौटा देंगे.पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि उसने इसमें अपने रिश्तेदारों को भी एजेंट बना रखा था. 

यह भी पढ़ें: "दोगला नहीं चैलेंज पर टिकट लेकर आया हूं", सांसद मुरारीलाल मीणा बोले- मैं चैलेंज पर टिकट लेकर आया हूं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close