डीडवाना में अवैध बजरी माफिया का आतंक, 3 गायों को बेरहमी से कुचला, रोकने पर युवकों को कुचलने की कोशिश

Rajasthan News: डीडवाना जिले के नावां उपखंड क्षेत्र में अवैध बजरी माफियाओं के हौसले काफी बढ़ गए हैं, जिसके चलते जिले में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Didwana News: राजस्थान के डीडवाना जिले के नावां उपखंड क्षेत्र में अवैध बजरी माफियाओं का आतंक जारी है. इसी क्रम में बीती रात (रविवार) नावां क्षेत्र में बजरी से भरे एक डंपर के चालक ने तीन युवकों को डंपर से कुचलने का प्रयास किया, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद तीनों को नावां के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

अवैध खनन करते हुए तीन गायों को कुचला

वहीं बजरी माफियाओं के लगातार बढ़ते आतंक से लोगों में गुस्सा है. यह घटना नावां उपखंड क्षेत्र के गांव उलाना की है, जहां बजरी से भरे एक डंपर ने अवैध खनन करते हुए तीन गायों को बेरहमी से कुचल दिया। इसके बाद जब डंपर चालक डंपर लेकर भागने लगा तो गांव के युवाओं ने उसे रोकने का प्रयास किया, जिस पर डंपर चालक ने तीनों को कुचलने का प्रयास किया। जिसके लिए उसने अपने वाहन से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement

 नावां सीआई और एसडीएम ने फोन नहीं किया रिसीव

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नावां सीआई और एसडीएम को घटना की जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने फोन रिसीव नहीं किया.उन्होंने पुलिस पर बजरी माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में प्रदर्शन किया.

Advertisement

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

सूचना मिलने पर थानाधिकारी नंदलाल अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ली. इस बीच, उलाणा के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. बता दें कि उलाणा गांव से रोजाना दर्जनों अवैध बजरी से भरे डंपर सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं, लेकिन संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. नतीजतन, बजरी माफिया के हौसले बुलंद हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Naresh Meena: नरेश मीणा 240 दिन बाद आज जेल से होंगे रिहा, टोंक आने से किया इनकार, सीधे जाएंगे समरावता

Topics mentioned in this article