
Didwana News: राजस्थान के डीडवाना जिले के नावां उपखंड क्षेत्र में अवैध बजरी माफियाओं का आतंक जारी है. इसी क्रम में बीती रात (रविवार) नावां क्षेत्र में बजरी से भरे एक डंपर के चालक ने तीन युवकों को डंपर से कुचलने का प्रयास किया, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद तीनों को नावां के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.
अवैध खनन करते हुए तीन गायों को कुचला
वहीं बजरी माफियाओं के लगातार बढ़ते आतंक से लोगों में गुस्सा है. यह घटना नावां उपखंड क्षेत्र के गांव उलाना की है, जहां बजरी से भरे एक डंपर ने अवैध खनन करते हुए तीन गायों को बेरहमी से कुचल दिया। इसके बाद जब डंपर चालक डंपर लेकर भागने लगा तो गांव के युवाओं ने उसे रोकने का प्रयास किया, जिस पर डंपर चालक ने तीनों को कुचलने का प्रयास किया। जिसके लिए उसने अपने वाहन से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
नावां सीआई और एसडीएम ने फोन नहीं किया रिसीव
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नावां सीआई और एसडीएम को घटना की जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने फोन रिसीव नहीं किया.उन्होंने पुलिस पर बजरी माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में प्रदर्शन किया.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
सूचना मिलने पर थानाधिकारी नंदलाल अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ली. इस बीच, उलाणा के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. बता दें कि उलाणा गांव से रोजाना दर्जनों अवैध बजरी से भरे डंपर सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं, लेकिन संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. नतीजतन, बजरी माफिया के हौसले बुलंद हैं.
यह भी पढ़ें: Naresh Meena: नरेश मीणा 240 दिन बाद आज जेल से होंगे रिहा, टोंक आने से किया इनकार, सीधे जाएंगे समरावता