
Naresh Meena: राजस्थान के सबसे चर्चित थप्पडकांड में 240 दिनों तक जेल में बिताने के बाद पिछले शुक्रवार (11 जुलाई) को हाइकोर्ट से नरेश मीणा को जमानत मिल गई. जिसके बाद वह आज (सोमवार) जेल से रिहा होंगे. उन्हें ये बेल देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान 13 नवंबर 2024 की रात हुए उपद्रव और आगजनी से जुड़े मामले में 14 नवंबर को एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने और समरावता कांड को बढ़ावा देने के आरोप में मिली है. जिसके लिए वह पिछले आठ महीने से जेल में ही बंद थे.
समर्थकों में छाई खुशी की लहर
शुक्रवार (11 जुलाई) को राजस्थान हाईकोर्ट से उन्हें ज़मानत मिल गई, जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. बताया जा रहा है कि जेल से बाहर आने के बाद नरेश मीणा सीधे समरावता गांव जाएंगे. उनकी रिहाई के मद्देनज़र टोंक में बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के जुटने की उम्मीद है.
आठ महीने के बाद जेल से होंगे रिहा
नरेश मीणा पिछले आठ महीनों से न्यायिक हिरासत में थे. उनके वकील फतेहराम मीणा लगातार उनकी ज़मानत याचिका पर अदालत में पैरवी कर रहे थे. शुक्रवार को लगभग 8 महीने बाद ज़मानत मिलने पर उनके वकील भी काफ़ी भावुक हो गए थे. उन्होंने इसे क़ानूनी जीत के साथ-साथ न्याय में विश्वास की जीत भी बताया था.
1/2 सत्यमेव जयते.!
— Naresh Meena (@NareshMeena__) July 11, 2025
आज माननीय हाईकोर्ट ने मुझे 240 दिन जेल में रहने के बाद जमानत दी है.! इस दौरान जितने भी शुभचिंतकों ने मेरा, समरावता गाँव वासियों और जेल में बंद रहे अन्य साथियों का न्याय की लड़ाई में साथ दिया; उन सभी का तहेदिल से धन्यवाद.!
रिहाई की खबर के बाद नरेश मीणा ने एक्स पर किया पोस्ट
8 महीने जेल में बिताने के बाद नरेश मीणा ने पिछले शुक्रवार (11 जुलाई) को रिहाई की खबर आने के बाद सोशल पर पोस्ट भी किया था, उन्होंने इसमें शेयर किया था कि वह 14 तारीख यानी सोमवार को दोपहर 3 तीन बजे जेल से बाहर आएंगे. जिसके बाद वह सीधा समरावता गांव जाएंगे. इसके बाद 12 जुलाई को भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते थे हुए अपने समर्थकों को टोंक न आने की बात कही है.
क्या था पूरा मामला ?
नवंबर 2024 में विधानसभा उपचुनाव हुआ था. इस दौरान देवली उनियारा विधानसभा में मतदान के दौरान समरावता गांव के लोगों ने मतदान बहिष्कार किया था. नरेश मीणा ने भी गांव वालों का समर्थन किया. इस दौरान कुछ लोगों को जबरन वोट दिलवाने का आरोप SDM पर लगाते हुए नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था.
यह भी पढ़ें: Naresh Meena: समरावता हिंसा मामले में नरेश मीणा को हाईकोर्ट ने दी ज़मानत, 8 महीने बाद जेल से आएंगे बाहर