Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पीठ कस्बे के बस स्टैंड के पास स्थित होटल पलक में चल रहे इस गैरकानूनी धंधे की शिकायत मिलने पर स्पेशल टीम ने धावा बोला. छापे के दौरान एक युवती और दो युवकों को हिरासत में लिया गया. होटल संचालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
शिकायत पर हुई त्वरित कार्रवाई
सीमलवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल विश्नोई ने बताया कि उन्हें पीठ कस्बे में होटल पलक से देह व्यापार चलने की गुप्त सूचना मिली थी. इस पर उन्होंने धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान और स्पेशल टीम के साथ मिलकर योजना बनाई. टीम ने होटल पर अचानक छापा मारा. उनके पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गई.
काउंटर पर एक युवक बैठा मिला जबकि एक कमरे में युवती के साथ दूसरा युवक था. दोनों आपत्तिजनक हालत में पाए गए. कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ. होटल में कोई दस्तावेज नहीं थे जो संदेह को और बढ़ा रहा था.
गिरफ्तारियों का खुलासा
पूछताछ में सामने आया कि होटल संचालक भंवर सिंह राव ने इसे किराए पर लिया था. मालिक सलारेश्वर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष महिपाल सिंह हैं. भंवर सिंह ने अहमदाबाद से लाई गई युवती को यहां रखकर देह व्यापार करवाया जा रहा था.
पुलिस ने तुरंत अहमदाबाद निवासी रानी खान पारडाथूर के जिगर प्रजापत और सलुम्बर के राजू मीणा को गिरफ्तार कर लिया. इन पर पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये तीनों अब पुलिस हिरासत में हैं और आगे की जांच चल रही है.
मालिक की तलाश तेज
होटल संचालक भंवर सिंह राव छापे के दौरान फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मदनलाल विश्नोई ने कहा कि यह रैकेट कितना बड़ा था इसकी जांच की जा रही है. क्या और लोग शामिल हैं या यह संगठित गिरोह का हिस्सा है सब पता लगाया जाएगा.
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. स्थानीय लोग हैरान हैं कि उनके बीच ऐसा धंधा चल रहा था. पुलिस ने चेतावनी दी कि ऐसे गैरकानूनी कामों पर सख्ती बरती जाएगी.
यह भी पढ़ें- खाटूश्यामजी में अव्यवस्था पर लिया गया फैसला, दुकान होंगे बंद... ई-रिक्शा और ठेले पर होगी सख्ती