विज्ञापन

खाटूश्यामजी में अव्यवस्था पर लिया गया फैसला, दुकान होंगे बंद... ई-रिक्शा और ठेले पर होगी सख्ती

दुकानदारों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण को लेकर पाबंद करने के लिए दुकान के बाहर नगरपालिका प्रशासन द्वारा लाइनिंग की जायेगी उसके बाद भी सामान बाहर होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

खाटूश्यामजी में अव्यवस्था पर लिया गया फैसला, दुकान होंगे बंद... ई-रिक्शा और ठेले पर होगी सख्ती

Khatushyam Ji: सीकर खाटूश्यामजी कस्बे की प्रसिद्ध बाबा श्याम की धार्मिक नगरी में फ़ैल रही अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर गुरुवार (13 नवंबर) को मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में ईओ प्रवीण कुमार और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बैठक ली. बैठक में कस्बे में संचालित ई-रिक्शा, हाथ ठेलों व अन्य अस्थायी व्यापारियों की व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. ई-रिक्शा चालकों के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) पर विशेष जोर दिया गया तथा बिना अनुमति संचालित वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

इसी प्रकार वेंडिंग जोन के बाहर ठेले लगाने वालों को हटा कर निर्धारित क्षेत्रों में ही व्यापार करने के निर्देश दिए गए. बैठक में व्यापार मंडल पदाधिकारियों एवं ई-रिक्शा संचालकों ने भी भाग लिया. कस्बे में तिलक लगाने वाले तथा छाछ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी बैठक में उठाई गई.

नगरपालिका एक्स सर्विस मैन की चार सदस्यों की टीम बनेगी

ईओ प्रवीण कुमार ने कहा कि नगर की स्वच्छता व सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। ईओ प्रवीण कुमार ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमण को लेकर सख्ती के साथ कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी होंगे जहां भी अस्थाई अतिक्रमण होता है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर सुचित करें. इसके लिए नगरपालिका एक्स सर्विस मैन की चार सदस्यों की टीम बनायेगी.

मंदिर पट बंद होते ही दुकान भी होंगे बंद

पुलिस प्रशासन ने भी अवैध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने के संकेत दिए. इसके साथ ही थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने प्रस्ताव रखा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जब बाबा श्याम का मंदिर के पट रात्रि में बंद हो जाए तो निश्चित समय सीमा में व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे जिससे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जा सके. इस बात पर व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं दुकानदारों द्वारा सामान लाने के लिए ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों को शनिवार, रविवार एकादशी व द्वादशी पर मुख्य बाजार में प्रवेश बंद रखने के लिए आदेशित किया गया.

दुकानदारों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण को लेकर पाबंद करने के लिए दुकान के बाहर नगरपालिका प्रशासन द्वारा लाइनिंग की जायेगी उसके बाद भी सामान बाहर होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ई-रिक्शा संचालन को लेकर सभी का रजिस्ट्रेशन करने के साथ निश्चित रूट द्वारा ही संचालन किया जाएगा उसके लिए नम्बरिंग के साथ क्यूआर कोड जारी किया जाएगा जिससे ई-रिक्शा संचालन पर नजर रखी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः 'फियरलेस' शेफाली का सबसे बड़ा राज: "माता ने मुझे टीम में जगह दिलाई," वर्ल्ड कप मेडल किया समर्पित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close