जयपुर में ज्वेलर्स से 80 लाख लूटने वाले इनामी गैंगस्टर का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर

अलीगढ़ एसपी ने बताया कि हाल ही में रवि ने जयपुर जिले के मुहाना क्षेत्र की एक ज्वेलरी शॉप में 80 लाख रुपये की लूट की थी. इसी मामले में उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर को ले जाते पुलिसकर्मी.
X@aligarhpolice

Rajasthan News: राजस्थान में 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर रवि का उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एनकाउंटर हो गया. पुलिस से मंगलवार रात हुई मुठभेड़ में रवि के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस ऑपरेशन के दौरान उसके पास से 4,67,500 रुपये कैश बरामद हुए हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. यूपी पुलिस ने भी उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

10 जनवरी को लूटे थे 12 लाख रुपये

अलीगढ़ एसपी (ग्रामीण) अमृत जैन ने बुधवार को इस गोलीबारी की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इगलास थाना क्षेत्र के हस्तपुर चौकी क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद कुल 75 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. 10 जनवरी को रवि ने एक अकाउंटेट से 12 लाख रुपये लूट लिए थे. इस मामले में 12 जनवरी को एफआईआर दर्ज हुई थी. तब से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. मंगलवार रात हमें जानकारी मिली कि रवि लूट की रकम लेकर कहीं जा रहा है. इसी दौरान उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया.

दो राज्यों में दर्ज हैं 12 आपराधिक मामले

एसपी अमृत जैन ने कहा, 'रवि, मुख्य आरोपी और इगलास पुलिस स्टेशन का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ अलीगढ़, हाथरस और जयपुर में 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें मारपीट, डकैती और गैंगस्टर के आरोप शामिल हैं. राजस्थान पुलिस ने अपने अधिकार क्षेत्र के भीतर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए रवि पर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था. उसकी गिरफ्तारी से पहले उसके दो साथियों को भी इन्हीं मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका था. अब पुलिस आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों का पता लगाने के लिए मामले की जांच जारी रखे हुए है.'

ये भी पढ़ें:- जयपुर में ज्वेलर्स के साथ लूट, कार पर हमला कर 80 लाख रुपये का सोना और 35 किलोग्राम चांदी ले भागे लुटेरे 

Advertisement