विज्ञापन

जयपुर में ज्वेलर्स के साथ लूट, कार पर हमला कर 80 लाख रुपये का सोना और 35 किलोग्राम चांदी ले भागे लुटेरे 

Rajasthan News: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में मुहाना थाना अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

जयपुर में ज्वेलर्स के साथ लूट, कार पर हमला कर 80 लाख रुपये का सोना और 35 किलोग्राम चांदी ले भागे लुटेरे 
लूट के दौरान क्षतिग्रस्त हुई कार (सोने का फोटो प्रतीकात्मक है)

Jewelers Robbed in Jaipur: जयपुर के मुहाना थाना इलाके में ज्वेलर्स से कल देर रात लूट की वारदात सामने आयी है. लुटेरे दुकान से घर लौट रहे ज्वेलर्स की गाड़ी पर हमला कर लाखों रुपए का सोना और चांदी ले कर भाग गए. जानकारी के मुताबिक पीड़ित ज्वेलर्स रामकरण रात करीब 9:00 बजे दुकान से घर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर दिया.

लाखों के सोने चांदी लेकर हुए फरार 

अचानक हुए हमले से घबराकर ज्वेलर रामकरण प्रजापत कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई और बदमाश  कार में रखा एक बैग निकाल कर भाग गए और एक बैग कार में नीचे गिरने से बच गया. पीड़ित ने बताया कि दोनों बैग में करीब 1 किलो सोना 30 से 35 किलो चांदी रखी हुई थी. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.

पुलिस ने किया टीम का गठन 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में मुहाना थाना अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

(खबर अपडेट की जा रही है ) 
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan: राहुल गांधी बहन प्रियंका के साथ अचानक पहुंचे जयपुर, एयरपोर्ट पर कॉफी पी फिर चले गए
जयपुर में ज्वेलर्स के साथ लूट, कार पर हमला कर 80 लाख रुपये का सोना और 35 किलोग्राम चांदी ले भागे लुटेरे 
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma increased grade pay by Rs 600 of subordinate ministerial staff
Next Article
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, मंत्रालयिक कर्मचारियों का ग्रेड पे बढ़ाया
Close