विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2025

जयपुर में ज्वेलर्स से 80 लाख लूटने वाले इनामी गैंगस्टर का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर

अलीगढ़ एसपी ने बताया कि हाल ही में रवि ने जयपुर जिले के मुहाना क्षेत्र की एक ज्वेलरी शॉप में 80 लाख रुपये की लूट की थी. इसी मामले में उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.

जयपुर में ज्वेलर्स से 80 लाख लूटने वाले इनामी गैंगस्टर का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर
एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर को ले जाते पुलिसकर्मी.
X@aligarhpolice

Rajasthan News: राजस्थान में 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर रवि का उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एनकाउंटर हो गया. पुलिस से मंगलवार रात हुई मुठभेड़ में रवि के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस ऑपरेशन के दौरान उसके पास से 4,67,500 रुपये कैश बरामद हुए हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. यूपी पुलिस ने भी उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

10 जनवरी को लूटे थे 12 लाख रुपये

अलीगढ़ एसपी (ग्रामीण) अमृत जैन ने बुधवार को इस गोलीबारी की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इगलास थाना क्षेत्र के हस्तपुर चौकी क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद कुल 75 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. 10 जनवरी को रवि ने एक अकाउंटेट से 12 लाख रुपये लूट लिए थे. इस मामले में 12 जनवरी को एफआईआर दर्ज हुई थी. तब से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. मंगलवार रात हमें जानकारी मिली कि रवि लूट की रकम लेकर कहीं जा रहा है. इसी दौरान उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया.

दो राज्यों में दर्ज हैं 12 आपराधिक मामले

एसपी अमृत जैन ने कहा, 'रवि, मुख्य आरोपी और इगलास पुलिस स्टेशन का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ अलीगढ़, हाथरस और जयपुर में 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें मारपीट, डकैती और गैंगस्टर के आरोप शामिल हैं. राजस्थान पुलिस ने अपने अधिकार क्षेत्र के भीतर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए रवि पर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था. उसकी गिरफ्तारी से पहले उसके दो साथियों को भी इन्हीं मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका था. अब पुलिस आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों का पता लगाने के लिए मामले की जांच जारी रखे हुए है.'

ये भी पढ़ें:- जयपुर में ज्वेलर्स के साथ लूट, कार पर हमला कर 80 लाख रुपये का सोना और 35 किलोग्राम चांदी ले भागे लुटेरे 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close