दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या... लारेंस गैंग का जिम्मेदारी वाला पोस्ट वायरल, पुलिस ने बताया फेक

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. लारेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली. पोस्ट को पुलिस ने फर्जी बताया और जांच में जुट गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हनुमानगढ़ में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Rajasthan News: राजस्थान हत्या की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया से सामने आया है. जहां अज्ञात हमलावरों ने एक व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस घटना को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें लारेंस-बिश्नोई गैंग के गुर्गे घटना की जिम्मेदारी लेते बता रहे हैं. हालांकि इस पोस्ट को पुलिस ने फेक बताया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक बाइक पर भागते दिखे, जिनकी तलाश में पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं. वहीं सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले वायरल पोस्ट से गुत्थी उलझ गई है.

खून से लथपथ मिला व्यापारी

संगरिया के धान मंडी में किराए की दुकान चलाने वाले नरेश अरोड़ा ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान पर उनका साझेदार विकास जैन काम संभालता था. दोपहर को जब नरेश दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने विकास को फर्श पर खून से लथपथ पड़ा देखा. उनके मुंह और पेट से खून बह रहा था और आसपास कारतूस के खाली खोखे बिखरे थे. नरेश ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. डीएसपी करण सिंह और संगरिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फोरेंसिक (एफएसएल) और मोबाइल ऑपरेशन ब्रांच (एमओबी) की टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को संगरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

इस पोस्ट को बताया जा रहा फेक

सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध

पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें दो युवक बाइक पर आते दिखे. फुटेज में एक युवक दुकान में घुसता है और कुछ ही सेकंड बाद तेजी से बाहर निकलकर बाइक पर सवार होकर भाग जाता है. पुलिस अब इन संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज इस मामले में अहम सुराग साबित हो सकता है.

Advertisement

एसपी ने लिया जायजा

घटना की गंभीरता को देखते हुए हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक हरी शंकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों व पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी जुटाई.

एसपी ने संदिग्धों की तलाश के लिए कई विशेष टीमें गठित की हैं, जो अलग-अलग दिशाओं में जांच कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, क्योंकि विकास जैन का किसी से कोई विवाद नहीं था.

Advertisement

इलाके में दहशत का माहौल

विकास जैन की हत्या के बाद संगरिया में डर का माहौल है. दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. स्थानीय लोग और व्यापारी इस घटना से स्तब्ध हैं. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है.

यह भी पढ़ें- ACB Action: जूनियर इंजीनियर ने पहले दी फंसाने की धमकी... फिर 30000 रुपये घूस की डील, मंदिर से जुड़ा है मामला

Advertisement