भरतपुर: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ज्वेलर्स व्यापारी को दी धमकी, 20 लाख फिरौती की मांग; मैसेज में लिखा परिवार की है पूरी जानकारी

राजस्थान के भरतपुर में ज्वेलर्स व्यापारी को लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी मिली. जिसमें 20 लाख रुपये मांगे गए. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भरतपुर में व्यापरी को लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी मिली है.

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर शहर में एक अजीब मामला सामने आया है. जहां शहर के सर्राफा ज्वेलर्स व्यापारी राजकुमार तिलकधारी के बेटे शेखर तिलकधारी को लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी मिली है. जानकारी ने अनुसार, 21 जून की शाम 5:28 बजे शेखर के मोबाइल नंबर 9649033333 पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का शूटर बताया और दो दिन में 20 लाख रुपये देने की मांग की. कॉल काटने के बाद उसी दिन शाम 6:49 बजे और रात 9:50 बजे धमकी भरे मैसेज आए. मैसेज में लिखा था कि गैंग को उनके परिवार की पूरी जानकारी है और उनके लोग आसपास नजर रखे हुए हैं.

पुलिस में शिकायत दर्ज, जांच शुरू

इस घटना के बाद धमकी से डरे राजकुमार ने 22 जून की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत की. दोपहर में अटल बंद थाने में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है. वहीं सीओ पंकज यादव ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर कार्रवाई शुरू हो गई है और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे. सुरक्षा के लिए व्यापारी की दुकान पर एक गार्ड भी तैनात किया गया है.

व्यापारी शेखर तिलकधारी.

पहले भी मिल चुकी है धमकी

राजकुमार ने बताया कि डेढ़ साल पहले भी लॉरेंस गैंग के नाम से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. इस बार फिर से धमकी मिलने से सर्राफा व्यापारियों में दहशत है. उन्होंने अन्य व्यापारियों को भी इसकी जानकारी दी ताकि सभी सतर्क रहें.

व्यापारियों में डर का माहौल

सीओ पंकज यादव ने बताया कि थाना अटल बंद पर कल शाम सूचना मिली है कि सर्राफा बाजार स्थित दुकान मालिक शेखर गोयल को लॉरेंस ग्रुप के नाम से 20 लाख की फिरौती मांगी है. व्यापारी ने मामला दर्ज कर दिया है पुलिस जांच में जुट गई है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे स्वच्छ चक्की दृष्टि से एक सुरक्षा गार्ड भी दुकान पर तैनात कर दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: SI भर्ती पर हनुमान बेनीवाल का दिल्ली कूच का ऐलान, 2 महीने से जयपुर में दे रहे धरना