Rajasthan: जमवारामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रेलर की भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Rajasthan News: जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है.इसमें एक साल का बच्चा मसिम भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुर्घटनाग्रस्त कार

Jaipur Horrific Accident: राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना राजधानी के जमवारामगढ़ इलाके में मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे 148 पर हुआ. जिसमें एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.

कार सवार सभी पांच  की मौके पर ही मौत

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पास के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए बताया कि जमवारामगढ़ इलाके में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ.

कार सवार ये सभी लोग एक ही परिवार के थे और खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. अचानक जब उनकी कार नेकावाला टोल प्लाजा के पास पहुंची तो एक ट्रेलर से जा भिड़ी, जिसमें कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक साल का मासूम बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश का है नंबर प्लेट 

पुलिस ने आगे बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिनकी कार पर उत्तर प्रदेश का नंबर लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि कार में सवार परिवार खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था और हादसे का शिकार हो गया.हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

यह भी पढ़ें: Begum Batool: “मुस्लिम होकर मंदिर क्यों जाती है?” बचपन में पड़ते थे ताने, आज बेगम बतूल के भजनों का फ्रांस-अमेरिका भी दीवाना

Advertisement
Topics mentioned in this article