जयपुर: पुलिस ने नकबजनी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में जयपुर पश्चिम जिले के बिंदायका थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदातों का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के आभूषण, लैपटॉप, नकदी और वारदात में इस्तेमाल पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर पश्चिम जिले के थाना बिंदायका पुलिस ने नकबजनी की वारदातों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी का माल, आभूषण, लैपटॉप और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है. 

परिवार शादी में था तब हुई वारदात

पुलिस के अनुसार, 13 और 14 अप्रैल की दरमियानी रात को बिंदायका थाना क्षेत्र के सूबेजा बिहार गांधी पथ वेस्ट सिटी इलाके में कई घरों में चोरी की वारदातें हुई थीं. पीड़ित परिवार शादी समारोह के लिए होटल में रुके हुए थे, तभी घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण, नगद राशि और लैपटॉप चोरी कर लिए गए. 

Advertisement

पल्सर बाइक से करते थे वारदात 

इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने गंभीरता से अनुसंधान करते हुए टीम गठित की और आरोपी सलमान खान और कौशल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की वारदातों को कबूल करते हुए पूरा घटनाक्रम बताया. इनके कब्जे से सोने की चेन, चांदी की पायल, अंगूठी, डेंकट चांदी के सिक्के, सोने की मंगलसूत्र लॉकेट, एक एचपी कंपनी का लैपटॉप और चोरी के लिए इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल (RJ14-HU-8305) भी बरामद की गई है.

Advertisement

आरोपियों से पूछताछ जारी

आरोपी सलमान खान और कौशल कुमार (21 वर्ष) निवासी अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर अन्य वारदातों के संबंध में जानकारी जुटा रही है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है और अन्य वारदातों में आरोपियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान-गुजरात मैच के टिकटों की कालाबाजारी, 4-5 हजार में बिक रहा IPL मैच का टिकट; 2 गिरफ्तार