विज्ञापन

जयपुर: पुलिस ने नकबजनी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में जयपुर पश्चिम जिले के बिंदायका थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदातों का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के आभूषण, लैपटॉप, नकदी और वारदात में इस्तेमाल पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है. 

जयपुर: पुलिस ने नकबजनी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर पश्चिम जिले के थाना बिंदायका पुलिस ने नकबजनी की वारदातों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी का माल, आभूषण, लैपटॉप और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है. 

परिवार शादी में था तब हुई वारदात

पुलिस के अनुसार, 13 और 14 अप्रैल की दरमियानी रात को बिंदायका थाना क्षेत्र के सूबेजा बिहार गांधी पथ वेस्ट सिटी इलाके में कई घरों में चोरी की वारदातें हुई थीं. पीड़ित परिवार शादी समारोह के लिए होटल में रुके हुए थे, तभी घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण, नगद राशि और लैपटॉप चोरी कर लिए गए. 

पल्सर बाइक से करते थे वारदात 

इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने गंभीरता से अनुसंधान करते हुए टीम गठित की और आरोपी सलमान खान और कौशल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की वारदातों को कबूल करते हुए पूरा घटनाक्रम बताया. इनके कब्जे से सोने की चेन, चांदी की पायल, अंगूठी, डेंकट चांदी के सिक्के, सोने की मंगलसूत्र लॉकेट, एक एचपी कंपनी का लैपटॉप और चोरी के लिए इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल (RJ14-HU-8305) भी बरामद की गई है.

आरोपियों से पूछताछ जारी

आरोपी सलमान खान और कौशल कुमार (21 वर्ष) निवासी अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर अन्य वारदातों के संबंध में जानकारी जुटा रही है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है और अन्य वारदातों में आरोपियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान-गुजरात मैच के टिकटों की कालाबाजारी, 4-5 हजार में बिक रहा IPL मैच का टिकट; 2 गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close