नशे के खिलाफ आवाज उठाने की जान देकर चुकाई कीमत, युवक की चाकू और सरियों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या 

राजस्थान के जयपुर में नशे का कारोबार रोकने की कोशिश में मोहम्मद अल्ताफ की चाकू और सरिए से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोहम्मद अल्ताफ.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी इलाके में नशे का कारोबार रोकने की कोशिश एक युवक को भारी पड़ गई. जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात मोहम्मद अल्ताफ नाम के युवक की चाकू और सरिए से हमला कर हत्या कर दी गई. हमलावर फिरोज, जो फकीरों की डूंगरी में रहता है, पर इस हत्या का आरोप है. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और पथराव की घटनाएं हुईं. पुलिस ने फिरोज को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

नशे के कारोबार से शुरू हुआ विवाद

स्थानीय लोगों का कहना है कि फिरोज लंबे समय से फकीरों की डूंगरी में नशा बेच रहा था. कॉलोनी वालों ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. गुस्साए लोगों ने ब्रह्मपुरी थाना पुलिस में फिरोज की लिखित शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे फिरोज और स्थानीय लोगों के बीच तनाव बढ़ गया. आरोप है कि फिरोज ने बदला लेने के लिए अल्ताफ पर हमला करवाया.

रामगढ़ बारात से लौटते समय हमला

सोमवार रात फकीरों की डूंगरी से एक बारात रामगढ़ मोड़ गई थी. जब बारात लौट रही थी, तब कुछ बदमाशों ने अल्ताफ पर नजर रखी और जयसिंहपुरा खोर इलाके में उस पर चाकू और सरिए से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने वालों के साथ भी मारपीट हुई. हमलावर भीड़ बढ़ने पर भाग गए. अल्ताफ को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसका शव एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.

पुलिस कि गिरफ्त में आरोपी.

पथराव से बढ़ा तनाव, कई घायल

अल्ताफ की मौत के बाद गुस्साए लोग फिरोज के घर के बाहर जमा हुए. फिरोज के घर से पथराव शुरू हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है. लोगों का आरोप है कि फिरोज ने घर पर कब्जा किया हुआ है और नशे का कारोबार चला रहा है. नशेड़ी युवक कॉलोनी की लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं. फिरोज को कोटा का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ जयपुर में भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई, जांच जारी

ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिरोज को हिरासत में लिया. पुलिस को फिरोज के घर में जबरन घुसना पड़ा, क्योंकि वह बाहर नहीं आया. कुछ अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस फिरोज के साथियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- Ajmer News: दोस्त ने रची साजिश, फर्जी जन्मदिन पार्टी में बुलाकर लेखराज का अपहरण कर हत्या की