विज्ञापन

Ajmer News: दोस्त ने रची साजिश, फर्जी जन्मदिन पार्टी में बुलाकर लेखराज का अपहरण कर हत्या की 

इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी श्याम सिंह रावत सहित उसके चार साथियों, बीरम सिंह रावत, छगन सिंह रावत, नरेश रावत और विमल सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में सभी ने जमीन विवाद और पैसों के लेन-देन की बात कबूल की है.

Ajmer News: दोस्त ने रची साजिश, फर्जी जन्मदिन पार्टी में बुलाकर लेखराज का अपहरण कर हत्या की 
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Rajasthan News: अजमेर जिले में जमीन विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मृतक लेखराज रेगर के दोस्त श्याम सिंह रावत ने अपने फर्जी जन्मदिन का बहाना बनाकर लेखराज को जाल में फंसा लिया. 13 अक्टूबर की रात लेखराज को “जन्मदिन मनाने” के बहाने बुलाया गया, जहां पहले उसका अपहरण किया गया और फिर साजिश के तहत हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में सामने आया है कि श्याम सिंह हत्या से एक दिन पहले ही पोटाश गांव के जंगल में गड्ढा खुदवाने पहुंचा था.

जमीन के लालच में रचा गया खूनी खेल 

मृतक लेखराज रेगर के पुत्र पार्थ की रिपोर्ट के अनुसार, डूंगरिया खुर्द में दादी घेवरीदेवी के हिस्से की जमीन लेखराज के नाम थी. इस जमीन को लेकर परिवार का ननिहाल पक्ष और श्याम सिंह रावत के साथ विवाद चल रहा था. लेखराज ने जमीन का कब्जा छुड़वाने और कन्वर्जन के लिए श्याम सिंह को पैसे दिए थे, जिसके बदले उसने मदद का आश्वासन दिया था. लेकिन बाद में श्याम सिंह ने पैसे हड़प लिए और जमीन बेचने का दबाव बनाने लगा. लेखराज के इंकार करने पर दोनों के बीच रंजिश बढ़ती गई, और इसी रंजिश ने हत्या का रूप ले लिया.

शव को छुपाने के लिए डाला कास्टिक सोडा, तेजाब और नमक

जांच में खुलासा हुआ कि श्याम सिंह रावत अपने साथ तेजाब, कास्टिक सोडा और नमक लेकर गया था ताकि हत्या के बाद शव की पहचान मिटाई जा सके. आरोपियों ने लेखराज रेगर की हत्या करने के बाद शव को जंगल में दफनाया और उस पर कास्टिक सोडा, तेजाब और नमक डालकर सड़ने-गलने की प्रक्रिया तेज करने की कोशिश की. इस वीभत्स वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने गड्ढा खुदवाने के लिए “गति पाउडर” (प्लास्टर जैसी मिट्टी नरम करने वाला केमिकल) का इस्तेमाल किया था, जिससे शव आसानी से दबाया जा सके.

पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा 

इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी श्याम सिंह रावत सहित उसके चार साथियों, बीरम सिंह रावत, छगन सिंह रावत, नरेश रावत और विमल सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में सभी ने जमीन विवाद और पैसों के लेन-देन की बात कबूल की है. अजमेर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तेजाब की बोतलें और फावड़े जैसे सबूत भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस शुक्रवार को इस जघन्य हत्याकांड का विस्तृत खुलासा करने जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में इस वारदात से दहशत फैल गई है और लोग दंग हैं कि एक दोस्त ने ही लालच के चलते अपने साथी की जान ले ली.

यह भी पढ़ें- सस्पेंडेड कांस्टेबल ने कोर्ट में काटा बवाल, दीवार पर पटक-पटक कर फोड़ लिया सिर, अधिकारियों पर गंभीर आरोप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close