Rajasthan News: राजस्थान में आए दिन ठगी और धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है. इसी बीच प्रदेश के जालौर जिले से धोखाधड़ी का यक अजीब मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी गृह क्लेश के जादू टोना के नाम पर असली सोने के आभूषण को बदलकर नकली आभूषण लेकर चले गए और पीड़ित वर्ग को लाखों का चुना लगा गए. जानकारी के अनुसार पीड़ित वर्ग का आरोपियों से इंस्टाग्राम पर संपर्क हुआ था.
मामला है कि जालौर बिशनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में गृह क्लेश को दूर करने के नाम पर एक परिवार सोने की ठगी का शिकार हो गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. घटना जालौर पुलिस के संज्ञान में आते ही जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता दिखाते हुए घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की गई
इंस्टाग्राम पर हुआ था संपर्क
पुलिस ने बताया कि उम्मेदाबाद के धोरा ढाणी निवासी जयंती देवी पुत्री जामताराम द्वारा बिशनगढ़ थाने में रिपोर्ट कर बताया कि इंस्टाग्राम आईडी पर रिक्वेस्ट भेज कर अपने आप को पंडित बात कर गृह कलश का निवारण कम समय में करने का बताया गया. वहीं पीड़िता पंडित के बातों में आ गई.
इसके बाद शुक्रवार को 11:00 बजे के लगभग मेरे मोबाइल नंबर पर कॉल आया और बताया कि एक टोटका बताया कि लाल कपड़े में पांच सोने की चीज आइटम बांधकर तांबे का कलश पर बांधकर बंद कमरे में रख लेना वैसा ही मैंने किया पास सोने के आइटम एक लाल कपड़े में बांधकर पानी से भरे हुए लोटे के ऊपर रख दिया.
एक बार 3 एक बार 5 लोग आए
जिसके बाद पंडित ने मुझे बताया कि पानी से भरे लोटे के ऊपर रख दिया सोने के आइटम को किसी को हाथ मत लगने देना. ठगों ने कहा कि यह बात किसी को मत बताना शनिवार को सोने के आभूषण को शुद्ध करने के लिए घर आएंगे.
शनिवार को दोबारा कॉल आया कि हम पांच व्यक्ति घर आएंगे वह गृह क्लेश को दूर करने के लिए पूजा पाठ करेंगे फिर पांचवा आदमी घर आए दो व्यक्ति अंदर आए और तीन लोग बाहर खड़े रहे. एक व्यक्ति ने मुझे घर आते ही एक सूद पानी का लौटा मंगवाया पानी का लोटा लेकर पूजा रूम में जाकर पूर्व में करवाया गया.
पानी का लौटा मंगवाकर उठा लिए गहने
पीड़ित ने आगे बताया कि टोटका मंगवाया और बताएं कि आप सब लोग बाहर चले जाओ मैं पूजा पाठ करता हूं. इसी दौरान असली सोने के गहने ले लिए तथा एक लाल कपड़े में नकली गहने बांधकर इस पानी के लोटे पर रखकर कहां की यह बात किसी को मत बताना फिर पीड़िता ने करीब 1 घंटे बाद देखा तो उस लोटे में से असली सोने की आभूषण गायब थे. वहीं असली सोने के आभूषण लेकर आरोपी फरार हो गए और नकली सोने के आभूषण छोड़ गए.
यह भी पढ़ें- 1 करोड़ की फिरौती और दुकान पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, विदेश में गैंग से निकले लिंक