Rajasthan News: राजस्थान में झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में एक पेड़ा व्यवसायी से एक करोड़ की फिरौती मांगने और दुकान पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए वारदात में शामिल तीन कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा है. इनमें से एक बदमाश को मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक गांव से तो दो बदमाशों को जयपुर से दबोचा है. डीआईजी शरद चौधरी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया. डीआईजी शरद चौधरी ने बताया कि चिड़ावा कस्बे में एक पेड़ा व्यापारी की दुकान पर फायरिंग की गई थी. साथ ही तीन बदमाशों के नाम लिखकर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी.
क्षत्रीय गैंग से जुड़े थे बदमाश
इसके बाद पुलिस ने तीन नामजद बदमाशों के आधार पर जांच शुरू की तो तीनों ही पूर्व में जयपुर और झुंझुनूं पुलिस के वांटेड निकले. इस मामले में पुलिस की छह से नौ टीमें लगातार आरोपियों के पीछे लगी हुई थी. पुलिस ने करीब छह हजार किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा किया.
\जिसके बाद मध्यप्रदेश के सागर जिले के एक गांव से चिड़ावा थाना इलाके के चौराड़ी अगुणी निवासी वांटेड बदमाश दीपेंद्र सिर्फ उर्फ दीपू चौराड़ी से गिरफ्तार किया. वहीं बुहाना थाना इलाके के सुलताना अहीरान निवासी प्रदीप उर्फ पहलवान यादव और डीडवाना निवासी प्रतीक सिंह राठौड़ उर्फ राजशाह उर्फ प्रिंस राजपूत को जयपुर से गिरफ्तार किया गया. दोनों एक फ्लेट में फरारी काट रहे थे.
योजना बनाकर की थी दुकान पर फायरिंग
डीआईजी शरद चौधरी ने बताया कि क्षत्रीय गैंग से जुड़े बदमाशों के राजस्थान के अलावा यूपी और हरियाणा के बदमाशों के साथ संपर्क होने के साथ-साथ विदेशों से भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है. जिसकी पुष्टि की जा रही है. साथ ही फरारी के दौरान आरोपियों को पनाह देने और इस मामले में शामिल अन्य बदमाशों से भी पूछताछ की जाएगी.
आपको बता दें कि अब तक की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पेड़े की दुकान पर फायरिंग प्रदीप पहलवान ने की थी. जबकि बाइक पर प्रिंस डीडवाना बैठा हुआ था. इससे कुछ दूरी पर ही दीपेंद्र उर्फ दीपू रैकी कर रहा था और फायरिंग के बाद तीनों बदमाश एक साथ चिड़ावा से भागे. बाद में अलग-अलग हो गए. यही नहीं जिस विदेशी संपर्क की बात डीआईजी ने प्रेस वार्ता में कही है.
लॉरेंस गैंग से निकले लिंक
उसमें पुलिस सूत्रों की मानें तो लॉरेंस विश्नोई के गूर्गे नितिन बॉक्सर से क्षत्रीय गैंग की जानकारी हुई. इसके बाद बदमाशों ने रोहित गोदारा और अन्य गैंगेस्टरों से संपर्क कर उनके लिए भी काम करना शुरू कर दिया. हालांकि इन सब तथ्यों की पुष्टि में पुलिस लगी हुई है. आपको यहां यह भी बता दें कि पकड़े गए तीन बदमाशों में से प्रिंस और दीपू चौराड़ी स्टेट टॉप टेन वांटेड बदमाशों की सूची में शामिल है.
जिन पर पुलिस एक-एक लाख रूपए का ईनाम घोषित करने वाली थी. उससे पहले ही ये पकड़े गए. वहीं तीनों का कनेक्शन महपालवास हत्याकांड से भी होना बताया जा रहा है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर और पूछताछ भी करेगी. प्रिंस और दीपू जयपुर के करधनी थाना इलाके में हुए हत्याकांड में भी वांटेड है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान की वंशिका को मिला यूथ आइकॉन अवार्ड, सीएम ने किया सम्मानित; उनके नाम है ये रिकॉर्ड