Rajasthan: राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विश्व रिकॉर्ड धारक युवा गणितज्ञ वंशिका को यूथ आइकन अवार्ड दिया. IIT मद्रास में अध्ययन के लिए अपना चयन करवा चुकी वंशिका ने अलग-अलग दो व्यक्तियों के एक साथ बोले हुए अंकों का योग एक साथ बताकर अपना सातवां विश्व रिकॉर्ड बनाया. तेज गणितीय कौशल ने उसे दस विश्व रिकॉर्डधारी बना दिया है.
मिनटों में सवालों को कर देती हैं हल
वंशिका कठिन से कठिन गणितीय समस्याओं को मिनटों में हल कर देती हैं. वंशिका ने अपने गणित कौशल से 'किंडर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' और 'इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं. हिमाचल प्रदेश जम्मू सहित कई राज्यों में यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट कॉलेजेस और स्कूल के बच्चों को मैथ को आसान करने के संबंधित कार्यशाला की है. वंशिका भविष्य में मैथ को आसान करने के ऊपर रिसर्च करना चाहती हैं.
यह 10 विश्व रिकॉर्ड
• 2018 में 11 दिसंबर को 39 ब्रिज कोड से लिखकर पहला रिकॉर्ड बनाया.
• 2018 में ही 280 ब्रिज कोड से लिखकर दूसरा रिकॉर्ड बनाया.
• 2019 में 13 सितंबर को 47 ब्रिज कोड से एक मिनट में लिखने का रिकॉर्ड.
• 2020 में 40 इंटरनेशनल ब्रिज कोड से टेबल लिखने का विश्व रिकॉर्ड.
• 2023 में शून्य से 50 तक के सभी ब्रिज कोड एक मिनट में लिखकर रिकॉर्ड बनाया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के 6759 सरपंचों का इसी महीने पूरा हो जाएगा कार्यकाल, जानें अब कौन संभालेगा काम?