Jhunjhunu Gang War News: झुंझुनूं के नवलगढ़ क्षेत्र के गोठड़ा थाना इलाके से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. शुक्रवार (आज) सुबह कैमरी की ढाणी से शुरू हुई दो हिस्ट्रीशीटर गुटों के बीच की गैंगवार पास के ही तुर्काणी जोहड़ी तक जा पहुंची, जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों की मौत हो गई. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस मुख्य हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा को मारने के लिए बदमाश आए थे, वह बचकर भागने में सफल रहा.
ऐसे शुरू हुआ खूनी संघर्ष
घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे गोठड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा के कैमरी की ढाणी स्थित मकान पर हुई. रानोली के रहने वाला हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी अपने तीन अन्य साथियों के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर रविंद्र कटेवा के घर पहुंचा. आते ही कृष्णकांत ने रविंद्र कटेवा पर पिस्तौल तानकर फायरिंग कर दी, लेकिन रविंद्र बाल-बाल बच गया. इसके बाद कृष्णकांत और उसके साथी मौके से भागने लगे. इसी दौरान रविंद्र कटेवा के साथी सुनील सुंडा ने भाग रही कार का स्टियरिंग पकड़ लिया और उन्हें रोकने की कोशिश की. इसपर कृष्णकांत और उसके साथियों ने सुनील पर फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गया.

गैंगवार में मारा गया हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत
Photo Credit: NDTV
कच्ची सड़क ने बनी हिस्ट्रशीटर की मौत की वजह
सुनील को घायल कर कृष्णकांत और उसके साथी हड़बड़ाहट में मुख्य रास्ते की बजाय कच्ची सड़क पर भाग निकले, जहां उन्हें आगे भागने का रास्ता नहीं मिला. मजबूरन, सभी ने गाड़ी छोड़ दी और पैदल ही भागने लगे. जैसे ही वे तुर्काणी जोहड़ी के पास पहुंचे रविंद्र कटेवा और उसके साथियों ने कृष्णकांत को घेर लिया. यहां दोनों गुटों के बीच फिर से फायरिंग हुई, जिसमें कृष्णकांत की मौत हो गई.
कृष्णकांत की लाश मौके पर मिली
घटना के बाद से हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा भी फरार है. घटना की सूचना पर एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, गोठड़ा सीआई धर्मेंद्र मीणा समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे है. जिन्होंने कृष्णकांत की लाश को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उधर, पहले संघर्ष में घायल हुए रविंद्र कटेवा के साथी सुनील सुंडा ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस गैंगवार में कुल दो लोगों की मौत हुई है. दोनों तरफ के गुटों में दुश्मनी की वजह सीधी रंजिश थी या सुपारी का मामला, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पुलिस बल मौके पर, दो गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कृष्णकांत के शव को कब्जे में लिया. इसके बाद एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में एक अन्य की भी मौत हुई है. फायरिंग तथा हत्याओं के कारणों की गहन जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस वारदात के पीछे पर्दे के पीछे छिपे और बदमाश भी हो सकते हैं, जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है. पुलिस ने अब तक कृष्णकांत के दो साथियों को भी दबोच लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. फरार हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा की तलाश भी जारी है.