Anita Chaudhary Murder Case: CBI के हाथ लगे बड़े सुराग, खंगाले जा रहे प्रॉपर्टी के पेपर... मिला अनिता का टैबलेट

Jodhpur Anita Chaudhary Murder Case: राजस्थान के जोधपुर में हुए अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में अब सीबीआई जांच कर रही है. जिसको लेकर सीबीआई की टीम बहुत सक्रिय है. वह लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है और अलग-अलग जगह दबिश दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनिता चौधरी हत्याकांड में सीबीआई के हाथ लगा बड़ा सुराग.

Jodhpur Anita Chaudhary Murder Case Update: राजस्थान के जोधपुर में हुए बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में कुछ दिन पहले CBI ने केस दर्ज कर लिया था. जिसके बाद उनकी टीम बड़े स्तर पर इसकी पड़ताल में जुटी है. वहीं शुक्रवार को CBI टीम एसपी राजपाल सिंह के सुपरविजन में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी के ब्यूटी पार्लर स्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. ब्यूटी पार्लर की तलाशी के दौरान सीबीआई के हाथ एंड्रॉयड टेब लगा है.

यह एंड्रॉयड टेब ब्यूटी पार्लर की तलाशी में मिला है, जिसे सीबीआई ने जब्त कर लिया है. वहीं सूत्र बताते हैं कि इस वक्त सीबीआई की चार अलग-अलग टीम तैयब अंसारी के घर, ऑफिस, सुमन सेन के घर और अनीता चौधरी के घर पर प्रॉपर्टी के दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है. 

प्रॉपर्टी के कागजों तलाशी कर रही CBI

वहीं इस मामले में मृतका ब्यूटीशियन अनिता चौधरी के पति का कहना है कि उन्हें CBI जांच पर पूर्ण भरोसा है. साथ ही अनीता चौधरी के पति ने भी यही अंदेशा जताया था की प्रॉपर्टी के चलते ही उसकी पत्नी की हत्या हुई है. ऐसे में सीबीआई प्रॉपर्टी से जुड़े हुए दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है.

वहीं उसके पति और पुत्र से CBI की टीम पहले ही पूछताछ कर चुकी है. आपको बता दें कि इस मामले को लेकर गत 3 फरवरी को CBI ने केस दर्ज किया था. जिसमें कारोबारी तैयब अंसारी को नामजद किया गया था. 

Advertisement

पुलिस को नहीं मिला था एंड्रॉयड टेब

अनिता चौधरी हत्याकाण्ड को लेकर काफी समय से परिजन की तरफ से CBI जांच की मांग की जा रही थी. वहीं राज्य सरकार से भी CBI जांच की मांग रखी गई थी. इसके बाद पुलिस द्वारा प्रकरण से जुड़े आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद गत 3 फरवरी को CBI में केस दर्ज किया गया था.

जिसके बाद से ही CBI की टीम इस मामले को लेकर बहुत सक्रिय है. वहीं अगर बात ब्यूटी पार्लर में मिले एंड्रॉयड टेब की की जाए तो इससे पहले पुलिस ने भी ब्यूटी पार्लर की तलाशी ली थी लेकिन उस समय पुलिस को यह एंड्रॉयड टेब  नहीं मिला था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ब्‍यूटीश‍ियन अनीता चौधरी हत्‍या मामले में नया मोड़, मुख्‍यारोपी की पत्‍नी ने कर द‍िया खुलासा