Jodhpur: जोधपुर में लड़की ने किया सुसाइड, आरोपी ने घर के बाहर फोड़े पटाखे, मृतका के भाई ने पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, "इससे पहले भी उसकी बहन के साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई. लेकिन पुलिस ने मामला ही दर्ज नहीं किया."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Jodhpur girl suicide case: जोधपुर के माता का थान थाने के बाहर शुक्रवार (3 मई) को घेराव किया गया. युवती के आत्महत्या के मामले में महिला के परिजन और समाज के लोग एकत्रित हो गए. पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पुलिस से आत्महत्या के मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. आरोप लगाया कि पूर्व में मारपीट की घटना के बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. मृतका के परिजनों की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके परिवार के सदस्यों को आरोपियों की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. 

"स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से बनाया गया दबाव"

परिजनों ने रिपोर्ट दी है, "पहले भी एक व्यक्त्ति और उसके बेटे ने मिलकर युवती के साथ मारपीट की और गाली-गलौज भी की. इसको लेकर रिपोर्ट दी तो पुलिस ने मामला ही दर्ज नहीं किया. स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से समझौता करने का दबाव बनाया."

Advertisement

परिजनों का आरोप- आरोपियों ने पुलिस के नाम पर डराया

मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पुलिस के नाम पर उनके परिवार को डराया. इसके चलते उनकी बहन ने दुखी और परेशान होकर 2 मई को दोपहर 12:30 बजे आत्महत्या कर ली. मृतका ने सुसाइड नोट में भी इसको लेकर बातें लिखी. 

Advertisement

रात से धरने पर बैठे लोग

आरोप है कि लड़की के सुसाइड करने के बाद आरोपी तीन चार गाड़ी में आए और उसे और उसके परिवार को डराने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से घर के सामने पटाखे भी फोड़े. मृतका के भाई ने मांग है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. इसे लेकर शुक्रवार रात से लोग धरना दे रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'मैं मदद के लिए चिल्लाती रही, वो होटल बाहर से बंद करके भाग गए', अजमेर अग्निकांड की पीड़िता ने दर्ज कराई FIR

Topics mentioned in this article