
राजस्थान में पिछले दिनों कुचामन सिटी में व्यापारी रमेश रुलानिया की हत्या के बाद सीकर पुलिस ने जिले के पांच व्यवसायियों और नेताओं को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई है. इन व्यवसायियों व नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एक-एक हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं. इन कारोबारियों को विदेश में बैठे गैंगस्टरों से रंगदारी और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद यह फैसला किया गया है. फतेहपुर के तीन व्यापारियों को हाल ही में सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई थी. अब नीमकाथाना व खाटूश्यामजी के एक-एक व्यापारी को भी गनमैन उपलब्ध करवाए गए हैं.
फतेहपुर के व्यापारी कानाराम पोद्दार, नरेंद्र हुड्डा और बाबूलाल खुड़ी को हाल ही में सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई थी. अब नीमकाथाना के व्यापारी महेंद्र गोयल और खाटूश्यामजी के कारोबारी श्याम सुंदर पूनिया को भी सुरक्षा व्यवस्था दी गई है.
खाटूश्यामजी के कारोबारी को आया था हरि बॉक्सर का कॉल
धार्मिक नगरी खाटू के एक कारोबारी को पिछले महीने लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने रंगदारी मांगते हुए धमकी दी थी. खाटूश्यामजी सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर पूनिया ने इस धमकी के बाद पुलिस में सुरक्षा की गुहार लगाई थी और कहा था कि उनकी जान को खतरा है. खाटूश्यामजी की पुलिस ने अब कारोबारी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उसे पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करा दी है.
खाटूश्यामजी सहकारी समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर पूनिया ने पिछले महीने पुलिस से कहा था कि उन्हें विदेशी नंबरों से कॉल कर धमकी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को वह सहकारी समिति की बैठक के लिए सीकर जा रहे थे. रास्ते में ही उनके पास एक विदेशी नंबर से कॉल आया. कॉल करनेवाले ने कहा,"मेरा कॉल ध्यान से सुनना.मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हरि बॉक्सर बोल रहा हूं. मैं आपके घर ऑफिस सबके बारे में जानता हूं. आप मुझे पैसे दे देना नहीं तो मैं आपको गोली मार दूंगा."
बार-बार विदेशी नंबर से मिल रही थी धमकी
कारोबारी ने बताया कि उसके पास पहली बार इस तरह का कोई कॉल आया था. श्यामसुंदर ने फोन काटा तो हरि बॉक्सर ने उन्हें वॉइस नोट भेजा, जिसमें भी वही धमकी दे रहा था और पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने और गोली मारने की धमकी दे रहा था. 27 सितंबर को 11:42 पर वापस व्हाट्सएप कॉल आया, लेकिन श्यामसुंदर ने वह कॉल रिसीव नहीं किया.
श्यामसुंदर पूनिया ने इसके बाद उन्होंने सीकर पुलिस अधीक्षक से भी संपर्क किया और पुलिस में मामला दर्ज करवाया. खाटूश्यामजी थाना के एसएचओ पवन चौबे ने कहा कि खाटूश्यामजी सहकारी समिति के अध्यक्ष के पास अनाम नंबरों से कॉल कर पैसे मांगे गए और इस संबंध में मामला दर्ज किए जाने के बाद जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-: साइबर ठगों को 'बैंक अकाउंट' सप्लाई करता था ये शख्स, भिवाड़ी पुलिस ने किया 122 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा