Jaisalmer Bus Fire News LIVE Updates: राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को दोपहर में बड़ा हादसा हो गया. जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई, जिससे उसमें सवार कई यात्री झुलस गए हैं. झुलसे यात्रियों को इलाज के लिए तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया है. इस भीषण बस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
दोपहर 3 बजे जोधपुर रोड पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान जोधपुर रोड पर थईयात के पास अचानक हादसा हो गया. वार म्यूजियम के पास बस में आग लगने से उसमें सवार कई लोग चपेट में गए और बुरी तरह झुलसे गए. एक फायर ऑफिसर के मुताबिक, इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. फिलहाल अभी तक प्रशासन की तरफ से किसी के हताहत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
यह भी पढे़ं- जैसलमेर में बड़ा हादसा: 57 यात्रियों से भरी बस जलकर राख, कई यात्री झुलसे; रेस्क्यू में जुटे सेना के जवान
देखें: आग में लगी भीषण आग का वीडियो
विधानसभा अध्यक्ष ने जताया दुख
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जैसलमेर में बस हादसे पर गहरा दुख जताया है. देवनानी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
विधानसभा अध्यक्ष ने जताया दुख
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जैसलमेर में बस हादसे पर गहरा दुख जताया है. देवनानी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
गंभीर झुलसे 16 लोग जोधपुर रेफर
जैसलमेर बस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे 16 लोगों को जोधपुर में रेफर किया गया है. इनमें 8 साल और 15 साल के दो बच्चे और 2 महिलाएं शामिल हैं.
विशेष विमान से रवाना हुए सीएम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर बस हादसे में घायल लोगों से मिलने के लिए विशेष विमान से जयपुर से रवाना हो गए. उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और एसीएस शिखर अग्रवाल भी जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पहले जैसलमेर जाएंगे और वहां पर घटनास्थल का जायजा लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोधपुर जाने का कार्यक्रम है.
अशोक गहलोत ने हादसे पर दी प्रतिक्रिया
जैसलमेर बस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बस में भीषण आग लगने से कई लोगों के हताहत होने का चिंताजनक समाचार मिला है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो एवं झुलसे हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो.
जयपुर से कुछ देर में रवाना हो सकते सीएम
जैसलमेर के थईयात के पास हुए हादसे में घायल लोगों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जा सकते हैं. थोड़ी देर में सीएम जयपुर से रवाना हो सकते हैं. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ जाएंगे.
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने दी प्रतिक्रिया
बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने एक्स पर लिखा कि थईयात (जैसलमेर) गांव में जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में आग लगने से कई लोगों की दर्दनाक मृत्यु और दर्जनों यात्रियों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है.
टीकाराम जूली ने हादसे पर जताया दुख
हादसे पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जैसलमेर में चलती बस में आग लगने से अनेक लोगों की दर्दनाक मृत्यु और कईयों के घायल होने का समाचार अत्यंत दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण है. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ.
जैसलमेर जा सकते हैं सीएम भजनलाल
जैसलमेर में हुए बस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार और प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री भजनलाल जैसलमेर जा सकते हैं.
16 लोग जोधपुर रेफर
जोधपुर जा रही इस बस में करीब 4 दर्जन से अधिक यात्री सवार थे. आग में झुलसे 16 लोगों को राजकीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जिसमें जवाहिर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 2 महिलाओं सहित 16 जनो कों जोधपुर रेफर कर दिया गया.