
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर में 1 साल से फरार चल रही लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लुटेरी दुल्हन शादी के नाम पर धोखाधड़ी करके रुपये और गहने लेकर फरार हो जाती. इससे पहले भी पुलिस इस मामले में 4 आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अब तक तीन शादी में रुपये और गहने लेकर फरार होने की बात कबूली है. फिलहाल पुलिस लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है.
एक साल से फरार थी युवती
पुलिस के अनुसार, दातारामगढ़ पुलिस शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए और गहने लेकर फरार होने वाली उत्तर प्रदेश की युवती काजल कुंतल को गिरफ्तार किया है. वह पिछले एक साल से फरार चल रही थी. इससे पहले शादी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है.
3 शादियों के नाम पर की धोखाधड़ी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अब तक तीन शादी करके रुपए व गहने लेकर फरार होना बताया है. पुलिस के अनुसार, दातारामगढ़ के रामजीपुरा निवासी पारिवारिक ताराचंद ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करके उत्तर प्रदेश की आरोपियों काजल कुंतल सहित भगत सिंह, सरोज देवी, तमन्ना व सुरज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन थाना इलाके के अन्यौर निवासी भगत सिंह, सरोज देवी, तमन्ना व सूरजसिंह को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने अब 1 साल से फरार चल रही काजल कुंतल को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढे़ं-