विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2025

Knife attack: कोटा में स्कूल के बाहर चाकूबाजी, 5वीं कक्षा के छात्र ने चाकू से 8वीं क्लास के बच्चे पर किया हमला

Crime News: वारदात गुमानपुरा थाना इलाके की छावनी सरकारी स्कूल के बाहर हुई. परिजनों का आरोप है कि पांचवी कक्षा के छात्र ने मामूली कहासुनी के बाद हमला किया.

Knife attack: कोटा में स्कूल के बाहर चाकूबाजी, 5वीं कक्षा के छात्र ने चाकू से 8वीं क्लास के बच्चे पर किया हमला

Knife attack outside school in Kota: कोटा में स्कूल के बाहर चाकूबाजी की घटना हुई. मामूली कहासुनी के बीच 5वीं कक्षा के छात्र ने चाकू से 8वीं क्लास के बच्चे पर हमला किया. वारदात गुमानपुरा थाना इलाके की छावनी सरकारी स्कूल के बाहर हुई. परिजनों का आरोप है कि पांचवी कक्षा के छात्र ने मामूली कहासुनी के बाद हमला किया. हालांकि पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की है. यह घटना तब हुई, जब छात्र परीक्षा देने के लिए स्कूल पहुंचा था. तभी कहासुनी हो गई और आरोपी छात्र ने बच्चे की पीठ पर चाकू मार दिया. परिजनों का कहना है कि वह इस बारे में थाने में रिपोर्ट करने गए तो पुलिस मामला दर्ज करने को तैयार नहीं है. 

पीठ पर मारा चाकू, बहने लगा खून

चोटिल छात्र ने इस बारे में पूरी जानकारी दी. उसने बताया कि उसकी साइकिल आरोपी छात्र की साइकिल से टच हो गई थी. इससे आरोपी नाराज हो गया और उससे बहस हो गई. इसके बाद आरोपी को बेहद गुस्सा आया और उसने पीठ पर चाकू मार दिया. तभी बच्चे के खून बहने लगा तो उसके दोस्त ने चोट के बारे में बताया. जब छात्र ने मुड़कर देखा तो आरोपी के हाथ में चाकू था.

परिजनों का आरोप- पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही 

परिजनों के मुताबिक, "कल परीक्षा देने गया था, तभी एक बच्चे ने पीछे से चाकू मार दिया. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. मामले की गुमानपुरा थाने में रिपोर्ट कराई गई, लेकिन कोई सुन नही रहा." मैडम ने कहा कि मेडिकल करवाओ.

यह भी पढ़ेंः प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने के मामले में DGP का बड़ा एक्शन, पुलिस ने 4 को पकड़ा; जल्द सभी जेल में लगेंगे जैमर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close