
Rajasthan News: राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) को जान से मारने की धमकी (Death Threat) मिलने के बाद पुलिस महानिदेशक यूआर साहू (Rajasthan DGP UR Sahu) एक्शन में आ गए हैं. गुरुवार दोपहर उन्होंने जयपुर में मीडिया को बताया है कि जल्द ही प्रदेश की सभी जेलों में जैमर (Jammer) लगाए जाएंगे. राज्य सरकार से इसकी स्वीकृति मिल गई है.
'सिस्टम की कमी से जेल में पहुंच रहे मोबाइल'
डीजीपी ने बताया, 'सिस्टम की कमी के कारण मोबाइल जेलों में पहुंच जाते हैं. ऐसा होना नहीं चाहिए. लेकिन निचले स्तर के कर्मचारियों की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है. इसीलिए जेल में जैमर लगाने का फैसला किया गया है. जैमर लगने के बाद कैदी मोबाइल, सिम लेकर जाने के बावजूद भी कॉल नहीं कर पाएंगे. क्राइम कभी खत्म नहीं हो सकता, लेकिन हम कितने हद तक इसे कंट्रोल कर सकते हैं, यही हमारी सफलता है.'
मुख्य आरोपी समेत 3 को पुलिस ने पकड़ा
वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया, 'उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को धमकी भरा फोन कॉल करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 3 अन्य संदिग्ध बदमाशों को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.'
जयपुर जेल से कंट्रोल रूम में किया था फोन
पुलिस के अनुसार, धमकी भरा कॉल जयपुर जेल से किया गया था. मामले की गहन जांच के दौरान जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. समय समय पर जेल में मोबाइल पहुंच जाते हैं और इस तरह की घटनाएं होती हैं.पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद सारे तथ्य सामने आएंगे.
सीएम भजनलाल को 2 बार मिली थी धमकी
बताते चलें कि इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा को भी 2 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. यह धमकी भरे कॉल दोनों बार दौसा जिले की श्यालावास में स्थित विशिष्ट जेल से ही आए थे. दोनों ही बार पोक्सो केस में बंद कैदी ने धमकी भरा कॉल किया था. इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया था. जेलर और दो जेल कर्मियों पर गाज गिरी थी. साथ ही पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तारी भी की गई थी.
ये भी पढ़ें:- "15 दिन के बाद तुझे और तेरे पिता को खत्म कर दूंगा", बैरवा के बाद BJP के इस दिग्गज नेता को धमकी
ये VIDEO भी देखें
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.