कोटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 988 किलो गुलाब जामुन सीज; 19 नमूने जांच के लिए भेजे लैब

राजस्थान में शादियों के सीजन के दौरान मिलावटी पदार्थों से बचाने के लिए राज्य सरकार ने 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान चलाया है. कोटा जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए गुलाब जामुन के 988 किलो नमूने सीज किए हैं, जिनमें लेबल पर इंग्रेडिएंट्स में मीडिया डिक्लेयर नहीं होने के कारण शक के आधार पर नमूने लिए गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुलाब जामुन सीज करते हुए विभाग के अधिकारी.

Rajasthan News: राजस्थान में अभी शादियों का सीजन है और ऐसे में मिलावटी पदार्थ आपके स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना कर सके इसको लेकर  राज्य सरकार लगतर अभियान चला रही है.

जिसमें 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत कार्रवाई का सिलसिला जारी है. वहीं अब ऐसा ही एक मामला प्रदेश के कोटा जिले से सामने आया है. जहां खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. 

18 किलो के टिन को खुलवाकर लिए नमूने

फिलहाल होली स्पेशल अभियान के तहत कोटा के गुमानपुरा इलाके में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुमानपुरा क्षेत्र के एक प्रतिष्ठान गुलाब जामुन (सुपर परिराज) पर कार्रवाई की.

जिसमें लेबल पर इंग्रेडिएंट्स में मीडिया डिक्लेयर नहीं होने के कारण शक के आधार पर टीम ने 18 किलो के टिन को खुलवाकर नमूना लिया. इसके साथ ही शेष 54 टिन 18kg और 1 टिन 16 kg को सीज किया गया. 

Advertisement

988 किलो गुलाब जामुन

गुलाब जामुन के पीपों पर जो लेबल डिक्लेरेशन दिया गया था. उसमें यह किस मीडिया में बनाया गया है इसका विवरण अंकित नहीं था. यहां से एक नमूना लेकर 988 किलो गुलाबजामुन सीज किये.

इसी के साथ ही विभाग की टीम ने कोटा में विभिन्न डेयरी और किराना वालों का निरिक्षण करते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थों  के कुल 19 नमूनो को खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं. वहीं अब इस मामले में रिपोर्ट के आधार पर अब नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

कोटा में 'निवाई स्वारतिक' के नाम से बिक रहा फर्जी तेल, फूड सेफ्टी टीम ने 1860 किलोग्राम सीज किया

जयपुर के ढाबों में बने पनीर आपको बना सकता है बीमार! फूड सेफ्टी विभाग ने 1100 किलो मिलावटी पनीर गड्ढ़ों में दफनाया

Advertisement

कोटा में खाद्य, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में दुकान पर फफूंद लगी मिठाई; जमीन में दफनाया