Rajasthan News: राजस्थान में कोटा शहर के आरके पुरम थाना क्षेत्र में रोजड़ी इलाके की एक साधारण सी बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. यहां एक घर में मां और उसकी मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस वारदात ने न सिर्फ परिवार को तोड़ दिया बल्कि पूरे समाज में सवालों की बाढ़ ला दी है. हत्यारे कौन थे और क्यों की गई, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में दिन-रात जुटी हुई है.
परिवार का उजड़ा आशियाना
जानकारी के अनुसार, भगवानदास वैष्णव जो एक लैब टेक्नीशियन हैं उनका घर अब सन्नाटे में डूबा हुआ है. उनकी पत्नी ज्योति और आठ साल की बेटी पलक को अज्ञात हमलावरों ने गला घोंटकर मार डाला. घर से सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन भी गायब मिले.
सबसे दर्दनाक बात यह है कि उनका डेढ़ साल का छोटा बेटा पालने में झूलता हुआ रोते-बिलखते मिला. वह इस भयानक दृश्य से अनजान था लेकिन अब उसके सिर से मां का साया और बहन का साथ हमेशा के लिए छिन गया. भगवानदास का पूरा परिवार बिखर चुका है. रिश्तेदार उन्हें सांत्वना दे रहे हैं मगर इस सदमे से उबरना आसान नहीं लगता.
घटनास्थल पर मिले चौंकाने वाले सुराग
कल देर रात जब परिवार वाले घर पहुंचे तो ज्योति और पलक अचेत हालत में फर्श पर पड़े थे. दोनों के गले पर गहरे चोट के निशान थे और जगह-जगह खून के छींटे बिखरे हुए थे. कमरे में तीन चाय के कप पड़े मिले जिससे लगता है कि हमलावर एक से ज्यादा थे और उन्होंने घर में घुसकर चाय तक पी.
पलक तो स्कूल यूनिफॉर्म में ही थी जैसे वह घर लौटते ही इस वारदात का शिकार हो गई. पुलिस को शक है कि यह लूट का मामला हो सकता है या फिर कोई पुरानी रंजिश. लेकिन बच्ची को भी मारने से साफ है कि अपराधी परिवार से अच्छी तरह वाकिफ थे. शायद पलक उन्हें पहचानती थी इसलिए उसे चुप करा दिया गया.
पुलिस की तेज जांच
वारदात की खबर मिलते ही कोटा पुलिस हरकत में आ गई. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम को मौके पर बुलाया गया. उन्होंने हर कोने से सबूत इकट्ठा किए. आज सुबह पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
जांच के लिए तीन थानों के अधिकारियों की एक विशेष टीम बनाई गई है जो इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल पूरे शहर में दहशत का माहौल है लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.