Rajasthan News: राजस्थान में आए दिन हनी ट्रैप के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कई ऐसे ग्रुप बने हुए हैं. जो बड़े और नामी व्यापारियों को अपने जाल में फंसाते हैं और लूटते हैं. ये ग्रुप सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम पर चैट करते हैं.
ऐसा ही मामला प्रदेश के कोटा जिले से सामने आया है. जहां पुलिस ने एक ऐसे ग्रुप को पकड़ा है, जो व्यापारियों को अपने प्रेम के जाल में फंसा कर उनसे लाखों रुपए हड़पने थे. इस ग्रुप को पकड़ने के साथ ही जिले में हो रही वारदातों का भी भंडाफोड़ हो गया है.
व्यापारी को किडनैप कर हड़पे 1 लाख
इस वारदात में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने दो दिन पहले ही एक व्यापारी को एक लड़की के जरिए व्यापारी को प्रेम जाल में फसाया.
आरोपी लड़की की फेसबूक प्रोफाइल.
इसके बाद सभी ने मिलकर व्यापारी को किडनैप कर लिया और उसे धमकी देकर 1 लाख रूपये हड़प लिए. जानकारी के अनुसार, शहर के उद्योगनगर निवासी युवती फेसबुक पर चैटिंग कर व्यापारियों को फसाती है और आरोपियों के साथ मिलकर उनको किडनैप कर लेती है और फिर उनसे लाखों रुपए हड़पती है.
युवती पहले भी कई वारदातों को दे चुकी है अंजाम
पुलिस ने जिन आरोपियों की गिरफ्तार किया है उनकी पहचान इस प्रकार है. आरोपी चेतन जांगिड़, असलम खान और मुजम्मिल खान बोरखेड़ा इलाके के निवासी है. आरोपियों से कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है. फिलहाल अनंतपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने इस मामले में युवती द्वारा शिकार हुए अन्य लोगों से भी अपील की है कि अगर उनके साथ भी ऐसी वारदात हुई है तो वो मुकदमा दर्ज करवाये ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकें.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में एक ही परिवार के 5 लोगों को उम्रकैद की सजा, 10 साल बाद आया कोर्ट का फैसला