Rajasthan: पेट में दर्द से पीड़ित नाबालिग के साथ डॉक्टर ने की शर्मनाक हरकत, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज  

राजस्थान में बाड़मेर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर 16 साल की नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. जबकि स्वास्थ्य विभाग ने भी अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाड़मेर में एक डॉक्टर ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की है.

Rajasthan News: राजस्थान में बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है. यह घटना शनिवार को हुई. नाबालिग के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी अस्पताल और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

पेटदर्द की शिकायत लेकर पहुंची थी नाबालिग

बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि शनिवार को नाबालिग लड़की को पेटदर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद परिजन उसे शिव के एक निजी अस्पताल में लेकर गए. वहां डॉक्टर विष्णु चौधरी ने लड़की को चेक किया और सोनोग्राफी के बहाने उसे अकेले कमरे में बुलाया. कमरे में डॉक्टर ने कथित तौर पर नाबालिग को गलत तरीके से छुआ और अशोभनीय हरकत करने की कोशिश की. वहीं नाबालिग ने इसका विरोध किया तो डॉक्टर पीछे हट गया. 

डरी-सहमी नाबालिग ने परिजनों को बताई आपबीती

अस्पताल से निकलने के बाद नाबालिग डरी और घबराई हुई थी. अगले दिन उसने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई. परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. एसपी मीणा ने बताया कि आरोपी डॉक्टर का फोन बंद है और वह फरार है. वहीं पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं, जांच तेज

स्वास्थ्य विभाग की जांच में पता चला कि अस्पताल का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है. हालांकि डॉक्टर विष्णु चौधरी के नाम पर सोनोग्राफी मशीन का लाइसेंस है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया है. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- अलवर: तेज बारिश से धंसी बाला किला जाने वाली सड़क, हुआ गहरा गड्ढा; पर्यटकों की आवाजाही बंद