विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2025

अलवर: तेज बारिश से धंसी बाला किला जाने वाली सड़क, हुआ गहरा गड्ढा; पर्यटकों की आवाजाही बंद

जिस सड़क के धंसने के बाद गहरा गड्ढा हुआ है. उसी रास्ते से बाला किला क्षेत्र के बफ़र ज़ोन में पर्यटकों की जिप्सियां जाती हैं. इस मार्ग से श्रद्धालु तथा पर्यटक दोनों जाते हैं.

अलवर: तेज बारिश से धंसी बाला किला जाने वाली सड़क, हुआ गहरा गड्ढा; पर्यटकों की आवाजाही बंद
सरिस्का के बाला किला और करणी माता मंदिर का रास्ता बंद

Rajasthan News: बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राजस्थान के कई इलाकों में दो दिन हुई बारिश ने बड़ी राहत दी है. हालांकि, कुछ जगह ये बारिश किसी आफत से कम नहीं रही है. डीग, जयपुर ग्रामीण और अलवर में बदले मौसम ने 3 लोगों की जान ली, जबकि राज्य में अलग-अलग हिस्सों में तेज आंधी और बारिश के चलते कई दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए. इसके अलावा अलवर में बीते शाम हुई तेज बारिश के बाद बाला किला चौकी से बाला किला जाने वाले रास्ते में सड़क करीब 30 मीटर तक धंस गई और सड़क पर एक बड़ा सा गड्ढा हो गया, जिसके बाद रास्ता बंद हो गया.

पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आवाजाही पर रोक

सड़क कटने से बाला किला जाने वाले पर्यटकों और बाला किला स्थित करणी माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. साथ ही बाला किला बफर में जंगल सफारी के लिए जाने वाले पर्यटकों के लिए भी बंद कर दिया गया है. फिलहाल बाला किला बफर के मुख्य गेट से प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

पिछले नवरात्र में ही सड़क हुआ था जीर्णोद्धार

बता दें कि बाला किला में पिछले नवरात्र में ही सड़क का जीर्णोद्धार किया गया था. जिस सड़क के धंसने के बाद गहरा गड्ढा हुआ है. उसी रास्ते से बाला किला क्षेत्र के बफ़र ज़ोन में पर्यटकों की जिप्सियां जाती हैं. इस मार्ग से श्रद्धालु तथा पर्यटक दोनों जाते हैं. बाला किला क्षेत्र में म्यूजियम के अलावा करणी माता और चक्रधारी हनुमान का मंदिर है.

सड़क सही होने पर लोगों को मिलेगा प्रवेश

अब सड़क धंसने के कारण पर्यटकों के अलावा श्रद्धालुओं के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है. फॉरेस्ट रेंजर ने बताया कि सड़क धंसने के कारण करीब 20 मीटर का हिस्सा गिर गया है. एक तरफ़ जिससे रोड को नुकसान हुआ है. बाकी ट्रैक पर भी स्टाफ मॉनिटर कर रहे हैं. PWD को इसकी सूचना दे दी गई है, रास्ता सही होने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें-

Rajasthan: पीबीएन नहर में डूबने से 3 बच्‍चों की मौत, बकरि‍यां चराने गए थे जंगल

राजस्थान में बदले मौसम से कहीं राहत, कहीं आफत की बारिश... 3 लोगों की मौत कई घायल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close