राजस्थान में हो रही हाईटेक तरीके से ड्रग्स सप्लाई, तस्करों के पास मिले वॉकी टॉकी और क्यूआर कोड स्कैनर

राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 12.1 ग्राम एम.डी ड्रग्स, 2 वॉकी टॉकी सेट और कई ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर बरामद हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 12.1 ग्राम एम.डी ड्रग्स और 2 सैट वॉकी टॉकी बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी हाईटेक तरीके से वॉकी टॉकी पर ड्रग्स का कारोबार हैंडल करते थे.

पुलिस ने उनके कब्जे से करीब दर्जनभर अलग-अलग खातों के क्यूआर कोड स्कैनर भी बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी शहर के बलदेव नगर इलाके में किराए का मकान लेकर इस कारोबार को चला रहे थे.

हाईटेक तरीके से करते थे ड्रग्स की सप्लाई 

बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसराम बोस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर के जरिए स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि शहर के बलदेव नगर इलाके में जोरावर सिंह नाम के व्यक्ति के मकान में दो लोग कमरा लेकर रहे हैं. साथ ही दोनों को पास अवैध मादक पदार्थ हो सकते हैं.

जिस पर स्पेशल टीम और रीको थाना पुलिस ने दबिश देकर तलाशी ली तो नरपत पुत्र गंगाराम जाति जाट निवासी उण्डू और श्रवण पुत्र गंगाराम जाति जाट निवासी काश्मीर की कब्जे से 12.1 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (Methylenedioxymethamphetamine), 2 वॉकी टॉकी के सेट और 11 फोन पे, गूगल पे के स्कैनर बरामद हुए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Advertisement

सप्लाई नेटवर्क तक पहुंचने के प्रयास में पुलिस

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोबाइल पर बातचीत करने पर पुलिस की रडार पर आ जाते हैं. ऐसे में इससे बचने और ड्रग्स की तस्करी के नेटवर्क को हैंडल करने के लिए वॉकी टॉकी का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस को भनक नहीं लग सके.

इस धंधे में पैसे की लेनदेन ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट एप के जरिए ही करते थे. पुलिस इस पूरे मामले में दोनों आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई के नेटवर्क तक पहुंचाने के लिए पूछताछ में जुटी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सीकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपियों को देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा