
Rajasthan News: राजस्थान में सीकर शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने एक कैंपर गाड़ी भी जब्त की है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज गिरफ्तार आरोपी प्रदीप योगी, सचिन गुर्जर और विकास गुर्जर से मामले में पूछताछ कर रही है.
डीएसटी टीम ने दी सूचना
शहर कोतवाल सुनील जांगिड़ ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई तूफान सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल दुर्गाराम ने पुलिस गश्त टीम को सूचना दी की श्यामपुरा रोड पर बालाजी हाइटस के सामने रास्ते पर एक कॉफी रंग की कैंपर गाड़ी खड़ी है.
जिसमें सवार तीन जनों के पास हथियार होने का अंदेशा है. पुलिस की गश्त टीम श्यामपुरा रोड स्थित बालाजी हाइटस के सामने रास्ते पर पहुंची. जहां पर सूचना के मुताबिक एक कैंपर गाड़ी खड़ी दिखाई दी.
पुलिस को देख भागने लगे बदमाश
कैंपर गाड़ी में बैठे लोगों को जब पुलिस वाहन दिखाई दिया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने पुलिस वाहन को आगे लगाकर रोक लिया. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक कैंपर गाड़ी जब्त कर ली.
इसके बाद आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए पाटन निवासी प्रदीप योगी, पाटन के पंचखरकडा निवासी सचिन गुर्जर और नीमकाथाना के लादीकाबास निवासी विकास गुर्जर को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों पर पहले से दर्ज मामले
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें अपनी जान का खतरा बना रहता है, इसलिए वे हथियार साथ रखते थे. जांच में सामने आया कि विकास पर पूर्व में आर्म्स एक्ट सहित 6 मामले दर्ज है. वहीं सचिन गुर्जर पर 7 मामले और प्रदीप योगी पर 2 मामले दर्ज हैं. फिलहाल शहर कोतवाली पुलिस से गिरफ्तार तीनों आरोपियों से मामले में पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: SBI ने मृतक के परिजन को दिए 20 लाख रुपये, करवाया था 1000 रुपये का बीमा