विज्ञापन

Rajasthan: SBI ने मृतक के परिजन को दिए 20 लाख रुपये, करवाया था 1000 रुपये का बीमा

जालोर के भीनमाल की SBI बैंक शाखा की ओर से सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मृतक के परिजन को 20 लाख रुपये इंश्योरेंस के पैसे सौंपे गए हैं. 

Rajasthan: SBI ने मृतक के परिजन को दिए 20 लाख रुपये, करवाया था 1000 रुपये का बीमा

Rajasthan News: राजस्थान में सड़क दुर्घटना की खबर आए दिन दिखती रहती है. भीषण हादसे में लोगों को जान गवानी पड़ती है. अगर हादसे में परिवार के कमाने वाले सदस्य की मौत हो जाती है तो ऐसे में परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है. खाने के लाले पड़ जाते हैं तो दूसरी ओर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी मुश्किल हो जाती है. ऐसे में लोगों के पास एक मात्र रास्ता होता है कि वह अपना इंश्योरेंस करवाएं, जिससे परिवार के लोगों को सहारा मिल सके. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां सड़क दुर्घटना में शख्स की मौत हो जाने के बाद SBI बैंक द्वारा परिवार के लोगों को 20 लाख रुपये का चेक सौंपा गया.

बताया जा रहा है कि जालोर के भीनमाल की SBI बैंक शाखा की ओर से सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मृतक के परिजन को 20 लाख रुपये इंश्योरेंस के पैसे सौंपे गए हैं. 

2024 में हुई थी सड़क दुर्घटना में मौत

बताया जाता है कि जालोर के नोहरा निवासी हबीब खां की अक्तूबर 2024 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. हालांकि हादसे से पहले ही हबीब खां ने SBI शाखा खारी रोड़, भीनमाल में करवाया था 1000 रुपये का दुर्घटना बीमा करवाया था. मृतक हबीब खां अपने पीछे पत्नी नमाजी बानों और तीन बच्चों को छोड़ गए थे. वहीं हबीब की मौत के बाद उनके परिवार का जीना मुहाल हो रहा था. जबकि बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही थी. लेकिन हबीब के मृत्यु के बाद इंश्योरेंस के पैसे उनके जीवन के लिए बड़ी मदद साबित होगी.

दो बेटी की शादी और बेटे की पढ़ाई होगी पूरी

सड़क हादसे में जान गंवाने पर SBI ने  मृतक की पत्नी नमाज़ी बानो को 20 लाख रुपए का चेक सौंपा. चेक मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने बैंक का आभार जताया. वहीं उन्होंने कहा कि इस राशि से दो बेटियों की शादी करने में आसानी होगी. साथ ही बेटे की अच्छी शिक्षा पर यह पैसे खर्च करूंगी.

इस दौरान SBI के सहायक महाप्रबंधक रमेश कुमार ने बैंक के प्रत्येक उपभोक्ता को 1 से 2 हज़ार रूपये वाला इंश्योरेंस करने के लिए की अपील. जिससे किसी की जनहानि के बाद मृतक के परिजन को मिल सकें 20 से 40 लाख का आर्थिक मदद मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के चूरू में 81 लाख की अफीम के साथ 2 गिरफ्तार, पंजाब ले जा रहे थे मध्य प्रदेश के तस्कर

यह वीडियो भी देखेंः 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close