
Rajasthan News: राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. तस्करी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इस बार चूरू में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. नेशनल हाईवे पर 81 लाख रुपये से अधिक की अफीम को जब्त करके दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि अफीम को मध्य प्रदेश से पंजाब तस्करी करके ले जाया जा रहा था.
एमपी नंबर की कार भी जब्त
दुधवा खारा थाना अधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत NH 52 पर नाकाबंदी के दौरान एमपी नंबर की एक कार को रुकवाकर तलाशी ली गई. इस दौरान कार से 16 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिस पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
दोनों मध्य प्रदेश के नीमच निवासी दीपक नागदा और राहुल नागदा के रहने वाले हैं. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश से अफीम की तस्करी करके पंजाब ले जा रहे थे. मध्य प्रदेश से पंजाब तक चल रहे अफीम तस्करी के पूरे नेटवर्क का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है. मामले की जांच सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह कर रहे है.
2025 में अब तक 18 किलो अफीम मिली
बता दें कि साल 2025 में अब -तक दूधवाखारा थाना पुलिस पांच कारवाई कर 70 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त और 18 किलो 320 ग्राम अफीम जब्त कर चुकी है. इसके अलावा मादक पदार्थों की तस्करी में 5 वाहन को जब्त करने के साथ 08 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर चुकी है.
यह भी पढे़ं-
बचपन वाला प्यार और फिर हो गई शादी, जब पता चला नामर्द है पति तो विवाहिता पहुंच गई थाने
जयपुर में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने किया पति का मर्डर, शव को बोरे में डाल लगाई आग; दोनों गिरफ्तार