राजस्थान में ज्वाइंट टास्क फोर्स की सबसे बड़ी कार्रवाई, पैसा डबल करने वाली कंपनी के हजारों करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश

राजस्थान में जॉइंट टास्क फोर्स (JTF) ने CAPPMOREFX साइबर घोटाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. आयकर विभाग ने श्रीगंगानगर और जयपुर में तीन भूखंडों को जब्त किया, जो आरोपियों की संपत्ति हैं. इस घोटाले की रकम हजारों करोड़ तक पहुंच सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान में साइबर अपराध पर सख्ती दिखाते हुए जॉइंट टास्क फोर्स (JTF) ने CAPPMOREFX घोटाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने श्रीगंगानगर और जयपुर में तीन भूखंडों को जब्त किया है. ये भूखंड करोड़ों के इस साइबर घोटाले से जुड़े आरोपियों की संपत्ति हैं.

करोड़ों का साइबर घोटाला

जांच में सामने आया कि 2022 में अजय राय, लाजपत राय, दीपक राय और कमलजीत सिंह ने मिलकर कनार्टक के विजयनगर में CAPPMOREFX नामक कंपनी का ऑफिस खोला. इन आरोपियों ने सोशल मीडिया और “टीचेबल टेक” जैसे टैग का इस्तेमाल कर फॉरेक्स ट्रेडिंग और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा दिया.

जिसमें इन्होंने ने चेन सिस्टम स्कीम के तहत लोगों से पैसा निवेश करवाया गया. शुरुआत में तीन गुना रिटर्न का लालच देकर पैसा वापस किया गया. बाद में निवेशकों को नई सदस्य जोड़ने के लिए मजबूर किया गया. इस घोटाले की रकम हजारों करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. 

प्रदेश की पहली बड़ी कार्रवाई

JTF ने राजस्थान में पहली बार ऐसी कार्रवाई करते हुए कमलजीत सिंह के पिता की संपत्ति को जब्त किया. यह कदम 07 फरवरी 2025 को हुई JTF बैंकिंग समन्वयक बैठक में साझा किए गए इनपुट के आधार पर उठाया गया. JTF का गठन RBI, आयकर विभाग, ED, CBI, SOG, ATS और राजस्थान पुलिस के संयुक्त प्रयास से किया गया है.

Advertisement

आगे की जांच में जुटी है टीम

JTF इस घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों की संपत्तियों की जांच कर रही है. अधिकारियों का मानना है कि आरोपियों ने अवैध संपत्ति अर्जित की है, जिसकी छानबीन की जा रही है. इस बड़ी कार्रवाई से साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने की कोशिशें तेज हो गई हैं. यह कदम साइबर अपराध को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण शुरुआत मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: कार का पीछा कर आगे लगा दी बाइक, तोड़फोड़ कर लूटे 4 लाख रुपये