
Rajasthan News: राजस्थान में कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना कस्बे में बुधवार देर रात एक बड़ी वारदात हुई. जहां बाइक सवार बदमाशों ने मारुति गाड़ी को रुकवाकर चालक पर हमला किया और 4 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया.
रात को गाड़ी रुकवाकर वारदात को दिया अंजाम
पीड़ित बदलू ने बताया कि वो बुधवार की रात नीमराना से अपने घर दौलतसिंहपुरा जा रहा था जैसे ही नीमराना कस्बे से आगे निकला तभी पीछे बूलेट बाइक पर सवार होकर आए. इसके बाद तीन लोगों ने गाड़ी के आगे बाइक लगा दी और उतरते ही गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. साथ ही डेस्क बोर्ड में रखे चार लाख रुपये लूट कर के गए.
पुलिस की नाकेबंदी, बदमाश फरार
नीमराना थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि बुधवार की रात को कंट्रोल रूम के जरिये सूचना मिली की नीमराना कस्बे में बुलेट बाइक पर सवार होकर आए तीन लोगों ने मारुति गाड़ी चालक को रुकवाया और गाड़ी के डेस्क बोर्ड में रखे 4 लाख रुपये लूट कर ले गए. मामले की जांच की जा रही है कि पूरा मामला क्या है.
उसके बाद ही पूरे मामले के बारे में पता चल पाएगा. लूट की सूचना मिलते ही क्षेत्र में नाकेबंदी कराई गई. साथ ही बूलेट गाड़ी के आधार पर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस को कुछ इनपुट मिले हैं, उसकी जांच की जा रही है.
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
इस घटना ने पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पीड़ित और स्थानीय लोग पुलिस से जल्द बदमाशों को पकड़ने और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से इस मामले पर कार्रवाई तेज करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है.
यह वारदात फिर से इलाके में बढ़ते अपराधों की ओर इशारा करती है और लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा रही है. पुलिस की तत्परता और सावधानी से ही इन घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान रोडवेज बस में हो रही नशे की तस्करी, ड्राइवर को पकड़ने के बाद हुआ बड़ा खुलासा