विज्ञापन

राजस्थान रोडवेज बस में हो रही नशे की तस्करी, ड्राइवर को पकड़ने के बाद हुआ बड़ा खुलासा

राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में रोडवेज बस डिपो से ड्रग्स तस्करी का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने 10 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया और बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया.

राजस्थान रोडवेज बस में हो रही नशे की तस्करी, ड्राइवर को पकड़ने के बाद हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में श्री गंगानगर जिले का रोडवेज बस डिपो अपने कारनामों को लेकर काफी चर्चित है. वह इसलिए क्योंकि हाल ही में श्री गंगानगर पुलिस ने रोडवेज से नशा तस्करी का पर्दाफाश करते हुए रोड़वेज बस को जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस एक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. 

रोडवेज  बस में मिला 10 किलो अवैध डोडा पोस्त

पदमपुर थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात डीएसटी को रोडवेज से नशा तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद  डीएसटी टीम और पदमपुर पुलिस अपनी-अपनी टीम के साथ पदमपुर बस स्टैंड पंहुचे.  जहां टीम ने बीकानेर से गंगानगर वाया रायसिहनगर जाने वाली बस और रुकवाकर तलाशी ली तो बस में 10 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला. 

पुलिस ने बस ड्राइवर को किया गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने बस चालक से पूछताछ की तो चालक ने इस पोस्त को अपना होना स्वीकार किया. जिस पर पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर  अमनदीप सिंह पुत्र दलबीर सिंह जाति जट सिख को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया और बस को जब्त कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, बस और ड्राइवर दोनों ही श्री गंगानगर रोडवेज बस डिपो में अनुबंध पर है. वहीं इस पूरी कार्रवाई में डीएसटी टीम के एएसआई सुरेंद्र ज्याणी , कॉन्स्टेबल हबीब खान, राजकुमार, प्रमोद की अहम भूमिका रही. पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी है. 

दो दिन पहले शराब पार्टी का वीडियो हुआ वायरल 

घटना से दो दिन पहले ही रोडवेज के तीन अधिकारियों द्वारा एक कार्यालय में बैठकर शराब पार्टी करने का वीडियो वायरल हुआ था. यह मामला अभी चल ही रहा था कि अब ड्रग्स तस्करी का मामला सामने आ गया. इस दोनों घटनाओं के बाद जिले में लोग रोडवेज प्रशासन सवाल उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- उदयपुर में महिला से अवैध संबंध पर युवक की हत्या, कुल्हाड़ी से प्राइवेट पार्ट और पैर काटा; 2 गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close