Rajasthan: जमीन विवाद के बाद पुलिस थाने में ग्रामीणों का हंगामा, संतरी की कॉलर पकड़ जमाया थप्पड़

राजस्थान के गंगापुर सिटी के कोतवाली थाने में रविवार को 40-50 ग्रामीणों ने थाने में घुसकर संतरी के साथ मारपीट और अभद्रता जिसके बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गंगापुर सिटी में संतरी को जड़ा गया थप्पड़.

Rajasthan News: राजस्थान में गंगापुर सिटी के कोतवाली थाने में रविवार सुबह एक जमीनी विवाद ने बड़ा तूल पकड़ लिया. करीब 40-50 लोग काडू गुर्जर के नेतृत्व में थाने पहुंचे. उनका कहना था कि जमीन के मामले में दूसरे पक्ष, जिसमें कृष्णा बांसरोटा शामिल थे, ने उन पर फायरिंग की. लेकिन पुलिस की जांच में यह आरोप झूठा निकला.

पुलिस पर बनाया दबाव

थानाधिकारी करणसिंह राठौर ने बताया कि काडू गुर्जर और उनके साथी झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे थे. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. कुछ देर के लिए मामला शांत हुआ, लेकिन जल्द ही काडू और उनके समर्थकों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया.

संतरी के साथ अभद्रता

हंगामा बढ़ता देख थाने पर तैनात संतरी राजेश ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. लेकिन काडू और उनके साथियों ने संतरी के साथ बदतमीजी की और उसका गिरेबान पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हल्का बल प्रयोग कर हंगामेबाजों को थाने से बाहर खदेड़ा. काडू गुर्जर और दिलीप को हिरासत में ले लिया गया. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने के थानाधिकारी बनैसिंह, उदेई मोड़ थाने के थानाधिकारी राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक संतराम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजौरा भी थाने पहुंचे. एएसपी राजौरा ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.  

पुलिस की सतर्कता से बिगड़ने से बचा माहौल

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से थाने का माहौल बिगड़ने से बच गया. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग पुलिस की इस सख्ती की सराहना कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- "नरेगा में 12 सौ करोड़ का होता था घोटाला", क‍िरोड़ी लाल बोले- अधिकारी को 48 डिग्री टेंपरेचर में लगवाएंगे दौड़