गरबा देखकर लौट रहे युवक का अपहरण, बदमाशों ने मांगी 46 लाख की फिरौती; जांच में जुटी पुलिस 

राजस्थान के जालोर जिले में युवक का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया. हमलावरों ने 43-46 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
युवक भंवरलाल सारण.

Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले में अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दांतीवास गांव में मंगलवार देर रात नवरात्रि गरबा देखकर लौट रहे भंवरलाल सारण का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया. घटना में बताया जा रहा है कि दो गाड़ियों में सवार हमलावरों ने भंवरलाल को जबरन उठा लिया और उनके परिवार से 43 से 46 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है.

पुलिस ने शुरू की तलाश 

घटना की सूचना मिलते ही जालोर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई और घटनास्थल का जायजा लिया गया. थाना अधिकारी रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि पुलिस रातभर से अपहृत भंवरलाल और आरोपियों की तलाश में जुटी है. विशेष अभियान चलाकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. हालांकि बुधवार सुबह तक पीड़ित परिवार ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के मामले 

राजस्थान में मारपीट और अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. कई मामलों में लोगों की जान तक चली गई है. जालोर की इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. स्थानीय लोग डरे हुए हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

12 घंटे में युवक को बचाया

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिर्फ 12 घंटे में अपह्रत युवक को चितलवाना क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.  इस पूरे अभियान का नेतृत्व थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने किया, जिनकी अगुवाई में पुलिस टीम को सफलता मिली है.

Advertisement

पुलिस की लोगों से अपील 

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को संदिग्ध गतिविधि या अपहृत व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत संपर्क करें. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर भंवरलाल को सुरक्षित वापस लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 

Exclusive: ताला लगाकर भाग गई कफ स‍िरप बनाने वाली कंपनी, दवा पीने से 2 बच्‍चों की हो चुकी मौत

NCRB Report 2023: राजस्थान पुलिस की हिरासत कितनी सुरक्षित? एनसीआरबी का खुलासा, साल में 90 कैदी हुए फरार; 7 की हुई मौत

Advertisement