Kota RTO Inspector Crushed: राजस्थान के कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर गोपालपुरा माताजी 8 लाइन टोल प्लाजा के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने RTO इंस्पेक्टर नरेश मीणा को कुचल दिया. इस हादसे में नरेश मीणा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में विभाग की बोलेरो गाड़ी का चालक देवेंद्र भी घायल हुआ है.
चेकिंग के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, नरेश मीणा झालावाड़ से कोटा की ओर आ रहे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक ट्रेलर चालक ने पहले चेकिंग से बचकर भागने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्शी और परिवहन विभाग के कर्मचारी अरविंद ने बताया कि ट्रेलर पहले निकल गया था, जब साहब ने उसका चालान बना दिया था.
इसके बाद वह ट्रेलर दोबारा लौटकर आया और चालक ने जानबूझकर RTO इंस्पेक्टर को टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रेलर ने RTO की बोलेरो गाड़ी को भी टक्कर मारी और हाईवे से नीचे कूद गया. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस और प्रशासन ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही मंडाना थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे. नरेश मीणा के शव को एम्बुलेंस से कोटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. कोटा ग्रामीण SP सुजीत शंकर, अतिरिक्त SP रामकल्याण मीणा और डिप्टी SP राजेश ढाका ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश के लिए टीमें गठित की हैं.
बोलेरो चालक घायल, जांच शुरू
हादसे में RTO की बोलेरो गाड़ी का चालक देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक नरेश मीणा कोटा शहर के निवासी थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़ी फिल्म जून में होगी रिलीज, विजय राज समेत इन लोगों ने निभाई भूमिका