राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 किलो चांदी और 10 लाख रुपये जब्त; एक गिरफ्तार 

राजस्थान के सिरोही जिले में आबू रोड पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 45 किलो 600 ग्राम चांदी और 10 लाख रुपये नकद जब्त किए. साथ ही एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 किलो 600 ग्राम चांदी और 10 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं. इस दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई पुलिस के विशेष अभियान के तहत की गई, जिसका मकसद अवैध शराब तस्करी और गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाना है.

नाकाबंदी में मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह चौहान और वृत्ताधिकारी गोमाराम के नेतृत्व में आबू रोड रीको थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत की टीम ने मावल पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी की थी. इस दौरान एक कार (नंबर GJ 39 CA 7614) को रोका गया. कार की तलाशी में पुलिस को गुप्त बॉक्स मिले, जिनमें 45 किलो 600 ग्राम चांदी और 10 लाख रुपये नकद बरामद हुए. 

संदिग्ध के पास नहीं थे दस्तावेज

कार चालक मिमल से जब चांदी और नकदी के बारे में दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद पुलिस ने चांदी, नकद राशि और कार को जब्त कर लिया. मिमल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई है. पुलिस को शक है कि यह चांदी और नकदी अवैध गतिविधियों से जुड़ी हो सकती है.

अवैध गतिविधियों पर नकेल

पुलिस चौकी मावल पर अवैध शराब तस्करी और अन्य गैरकानूनी कार्यों को रोकने के लिए लगातार नाकाबंदी की जा रही है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है. पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अपराधों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

भ्रष्टाचार और लापरवाही का मामला, 5 की पेंशन रोकी, 2 अफसर सस्पेंड, सरकार ने 28 कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई 

किसानों की फसल को बचाएगी अनोखी डिवाइस, शेर की दहाड़ और गोली की आवाज से भागेंगे जानवर