विज्ञापन

किसानों की फसल को बचाएगी अनोखी डिवाइस, शेर की दहाड़ और गोली की आवाज से भागेंगे जानवर

राजस्थान के जोधपुर के काजरी ने किसानों के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाली हाईटेक डिवाइस बनाई है, जो फसलों को जंगली जानवरों से बचाएगी. 

किसानों की फसल को बचाएगी अनोखी डिवाइस, शेर की दहाड़ और गोली की आवाज से भागेंगे जानवर
जोधपुर के काजरी ने किसानों के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाली हाईटेक डिवाइस बनाई है.

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) ने एक ऐसी हाईटेक डिवाइस बनाई है जो फसलों को जंगली जानवरों और पक्षियों से सुरक्षित रखेगी. यह डिवाइस सौर ऊर्जा से चलती है और इसमें शेर की दहाड़, बाघ की गर्जना, पिस्तौल की गोली और जंगली सूअर के पिंजरे में फंसने जैसी डरावनी आवाजें हैं. ये आवाजें जंगल से रिकॉर्ड की गई हैं, जिससे जानवरों को खतरे का आभास होता है और वे खेतों से दूर रहते हैं.

मोबाइल से होगी निगरानी

इस डिवाइस की खासियत यह है कि किसान इसे अपने मोबाइल से नियंत्रित कर सकते हैं. घर बैठे वे खेत की निगरानी कर सकेंगे. काजरी के वैज्ञानिकों ने इसे पिछले पांच साल की मेहनत से तैयार किया है. डिवाइस को अखिल भारतीय कशरुकी नाशी जीव नेटवर्क परियोजना के तहत विकसित किया गया है.

इसके साथ ही भविष्य में इसे सेंसर युक्त बनाकर और उन्नत करने की योजना है. यह डिवाइस खासकर पश्चिमी राजस्थान में नीलगाय और जंगली सूअर से फसलों को होने वाले नुकसान को रोकेगी.

केमिकल से अतिरिक्त सुरक्षा

काजरी ने एक खास केमिकल भी तैयार किया है, जिसे खेत की मेड़ पर छिड़कने से जंगली जानवर एक महीने तक खेत के पास नहीं आएंगे. इस केमिकल को 20-20 फीट की दूरी पर पोटली में बांधकर लगाया जा सकता है. इसकी गंध इतनी तेज होती है कि जानवर खेतों से दूर रहते हैं. यह केमिकल और डिवाइस मिलकर किसानों की फसलों को पूरी तरह सुरक्षित रखने में मदद करेंगे.

22 हजार रखी गई कीमत 

इस डिवाइस की कीमत करीब 22 हजार रुपये रखी गई है, जो किसानों के लिए सस्ती और उपयोगी है. काजरी जल्द ही इसे किसानों तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है. वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विपिन चौधरी का कहना है कि यह डिवाइस किसानों के लिए वरदान साबित होगी. यह न केवल फसलों को बचाएगी, बल्कि किसानों को रात-रात भर खेतों की रखवाली करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

किसानों के लिए उम्मीद की किरण

काजरी की यह तकनीक राजस्थान के किसानों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है. जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से परेशान किसान अब इस डिवाइस और केमिकल की मदद से अपनी मेहनत को बचा सकेंगे.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: '23.5 लाख रुपये सहायता, संविदा पर नौकरी, हर महीने पेंशन...', विक्रम मीणा केस में 3 दिन बाद बनी सहमति, तनाव खत्म

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close