Rajasthan: नौकर दंपति को 40 दिन पहले ही रखा गया था काम पर, मौका पाकर उड़ाया लाखों का माल , नेपाल से बताया जा रहा कनेक्शन

Rajasthan News: हनुमानगढ़ में एक नौकर दंपत्ति ने दो बुजुर्ग महिलाओं के घर को निशाना बनाया और मकान में रखा लाखों का माल लेकर फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छानबीन करती पुलिस

Hanumangarh Crime News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में नौकर दंपत्ति द्वारा चोरी की वारदात सामने आई है. उन्होंने इलाके में रहने वाली दो बुजुर्ग महिलाओं के घर को निशाना बनाया और 1 किलो सोना, चांदी, 1.20 लाख कैश और 2 मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. वारदात का पता चलते ही घर के मालिक ने तलवाड़ा पुलिस को सूचना दी. वारदात की सूचना मिलते ही फरार दंपत्ति की तलाश के लिए जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला.

खाने में खिलाया नशीला पदार्थ

पुलिस ने मकान मालिक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी देते हुए बताया कि जिले के गांव मेहरवाला में बुधवार रात को नौकर दंपती ने दोनों महिलाओं को खाने में नशीला पदार्थ खिलाया और घर में रखा सारा कीमती सामान चुराकर फरार हो गए. उस समय मकान मालिक अपने भाई से मिलने हनुमानगढ़ गए हुए थे.

Advertisement

40 दिन पहले ही काम पर था रखा

पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में पता चला है कि नौकर दंपत्ति को 40 दिन पहले ही काम पर रखा गया था. उन्होंने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब सुबह घर का मालिक ट्रैक्टर लेने घर पहुंचा. घर के मालिक ने इसकी सूचना तलवाड़ा पुलिस को दी.

Advertisement

जब मजदूर ट्रैक्टर लेने पहुंचा तो घटना की लगी भनक

3 अप्रैल की सुबह राजाराम का खेत मजदूर प्रकाश बाजिया घर से ट्रैक्टर ट्रॉली लेने आया. उसने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. राजाराम की मां फूलवंती और सावित्री देवी बेहोश थीं. उसने इस घटना के बारे में कृष्ण लाल को बताया. कृष्ण लाल ने फोन पर राजाराम को घटना की जानकारी दी. सावित्री देवी को भी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत में सुधार होने पर देर शाम उसे छुट्टी दे दी गई. इसके बाद जब राजाराम की पत्नी ने घर आकर देखा तो नौकर दंपति गायब थे और घर से सारा सोना, चांदी और अन्य सामान गायब था.

Advertisement

हुलिए के आधार पर पकड़ने की तैयारी में पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाया. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी करण सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने आगे बताया कि नौकर दंपति नेपाल के रहने वाले हैं या नहीं इस बारे में कहा नहीं जा सकता. क्योंकि मकान मालिक के पास उनसे जुड़े कोई दस्तावेज नहीं हैं. न ही उनकी कोई फोटो है और न ही कोई आईडी. ऐसे में उनके हुलिए के आधार पर पड़ोसी राज्यों की पुलिस को भी उन दोनों के बारे में अलर्ट कर दिया गया है.

जिले भर में करवाई नाकाबंदी

घटना की सूचना मिलते ही तलवाड़ा थाना प्रभारी राजनदीप कौर मौके पर पहुंची . साथ ही परिजनों से बातचीत के आधार पर मामले की जानकारी ली. जिसके बाद दंपति की तलाश के लिए जिलेभर में नाकेबंदी की गई. साथ ही जिला पुलिस ने पड़ोसी राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट भेजा है.

यह भी पढ़ें:  Rajsamand: गणगौर महोत्सव  के दौरान युवक को घोड़े ने मारी लात , video देख हर कोई हुआ हैरान

Topics mentioned in this article