पति बना SI और पत्नी बनी फर्स्ट ग्रेड टीचर, दोनों ने ली फर्जी तरीके से नौकरी; अब SOG ने की बड़ी कार्रवाई

राजस्थान SOG ने शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 और SI भर्ती 2021 में नकल और डमी कैंडिडेट के मामले में पत्नी और पति को गिरफ्तार किया. मामले की जांच में नकल गिरोह के और राज खुलने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एसओजी की कर्रवाई में दंपति हुए गिरफ्तार.

Rajasthan News: राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल और डमी कैंडिडेट के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. SOG ने फर्स्ट ग्रेड टीचर मौसम मीणा और उनके पति डालूराम मीणा को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 2022 की शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल के गंभीर मामले को उजागर करने के बाद हुई. 

डमी कैंडिडेट का खेल

SOG की पूछताछ में पता चला कि मौसम मीणा ने डालूराम की भाभी रेखा मीणा की जगह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी थी. इस तरह रेखा के नाम पर फर्जी तरीके से परीक्षा पास की गई. डालूराम भी पहले सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में नकल कर SI बन चुका है. SOG को शक है कि डालूराम ने पटवारी की नौकरी भी फर्जीवाड़े से हासिल की थी. 

पति-पत्नी पर शक की सुई

SOG को मौसम मीणा की फर्स्ट ग्रेड टीचर की नौकरी पर भी संदेह है. जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं उन्होंने भी नकल के जरिए यह पद हासिल तो नहीं किया. डीआईजी परिस देशमुख ने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया.

रेखा मीणा की तलाश जारी

इस मामले में डालूराम की भाभी रेखा मीणा फरार है. SOG ने उसकी तलाश तेज कर दी है. टीम को उम्मीद है कि रेखा की गिरफ्तारी से इस नकल गिरोह के और राज खुल सकते हैं. 

Advertisement

SOG की सख्ती

SOG लगातार पेपर माफिया और नकल गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. यह गिरफ्तारी शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाने की दिशा में बड़ा कदम है. जांच जारी है और जल्द ही अन्य संदिग्धों पर भी कार्रवाई की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- Rahul Dravid: राजस्थान रॉयल्स के साथ ख़त्म हुआ राहुल द्रविड़ का सफर, अगले सीज़न में नहीं रहेंगे टीम के कोच 

Advertisement