
Rajasthan Royals: भारत के पूर्व लेजेंड्री बल्लेबाज़ और राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल के कोच नहीं होंगे. राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल ने ऑफर की थी नई अहम पोजिशन. लेकिन द्रविड ने इसके लिए इनकार कर दिया. राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेन्ट ने जताया राहुल द्रविड़ का आभार जताया है. उनके के योगदान को बताया टीम के लिए 'रिमार्केबल' बताया है.
द्रविड़ कई सालों से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े रहे हैं. वो पहले टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, '' राहुल कई वर्षों से रॉयल्स के सफ़र के केंद्र में रहे हैं. उनके नेतृत्व ने खिलाड़ियों की एक पीढ़ी को प्रभावित किया है, टीम में मज़बूत मूल्यों का संचार किया है और फ्रैंचाइज़ी की संस्कृति पर एक अमिट छाप छोड़ी है.''
Your presence in Pink inspired both the young and the seasoned. 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 30, 2025
Forever a Royal. Forever grateful. 🤝 pic.twitter.com/XT4kUkcqMa
''फ्रैंचाइज़ी की संरचनात्मक समीक्षा के तहत, राहुल को फ्रैंचाइज़ी में एक व्यापक पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. राजस्थान रॉयल्स, उसके खिलाड़ी और दुनिया भर के लाखों प्रशंसक फ्रेंचाइजी के लिए उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए राहुल को हार्दिक धन्यवाद देते हैं.''
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने NDTV डिफेंस समिट में कहा, 'आत्मनिर्भरता विकल्प नहीं, अस्तित्व की शर्त है'